ईरानी राष्ट्रपति ने क्या चेतावनी दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संभावित हमले की चेतावनी के कुछ घंटों बाद, राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने एक्स पर बिना किसी का नाम लिए अपना जवाब पोस्ट किया। महज एक वाक्य में उन्होंने अपनी बात रखी और दावा किया कि “हमलावर को पछतावा होगा।” उन्होंने लिखा, “किसी भी हमले पर इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान का जवाब कड़ा होगा और हमलावर को इसका अफसोस होगा।”
ट्रंप ने दी थी हमले की धमकी
सोमवार को नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ईरान के मिसाइल और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर पूछे सवाल पर ट्रंप ने कहा कि इसे लेकर अभी कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन अगर यह सच है तो परिणाम बहुत खतरनाक होंगे। ऐसा भी हो सकता है कि “पिछली बार से भी तगड़ा हमला हो। ईरान को पिछली बार डील कर लेनी चाहिए थी और हमने उसे मौका भी दिया था, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होगा।” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर ईरान अपने बैलिस्टिक मिसाइल या परमाणु कार्यक्रम को फिर से बनाने का प्रयास करता है तो अमेरिका उसके खिलाफ एक और सैन्य हमला करेगा।
ईरान की गतिविधियों पर अमेरिका की पैनी नजर
पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वाशिंगटन तेहरान की गतिविधियों पर करीब से नजर रख रहा है। जब पूछा गया कि क्या अमेरिका ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले का समर्थन करेगा, तो उन्होंने कहा कि अगर ईरान अपनी परमाणु क्षमताओं को फिर से बढ़ाने की कोशिश करता है तो वे तुरंत हमले का पूरी तरह से समर्थन करेंगे। ट्रंप और नेतन्याहू की मुलाकात फ्लोरिडा के मार-ए-लागो अपार्टमेंट में हुई। दोनों के बीच इस साल की ये पांचवीं बैठक थी।
अमेरिका-इजरायल ने किया था ईरान पर हमला
13 जून 2025 को, इजरायल ने ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला किया था, जिसमें लगातार 12 दिनों तक सैन्य, परमाणु और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। बाद में अमेरिका ने 22 जून को नतांज, फोर्डो और इस्फहान में ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला बोल दिया था। 24 दिनों के बाद सीज फायर का ऐलान किया गया था।













