• National
  • ईरानी एयर स्पेस हुआ बंद, बीच रास्ते से लौट रही एयर इंडिया फ्लाइट के इंजन में घुसा कंटेनर, बाल-बाल बचे 300 यात्री

    नई दिल्ली: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह उस वक्त करीब 300 यात्रियों और क्रू मेंबर की जान बाल-बाल बची जब दिल्ली से न्यू यॉर्क के लिए उड़ान भर चुकी एयर इंडिया की फ्लाइट AI-101 ईरानी एयर स्पेस बंद होने की वजह से वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड की। उसी दौरान एक छोटा कार्गो


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह उस वक्त करीब 300 यात्रियों और क्रू मेंबर की जान बाल-बाल बची जब दिल्ली से न्यू यॉर्क के लिए उड़ान भर चुकी एयर इंडिया की फ्लाइट AI-101 ईरानी एयर स्पेस बंद होने की वजह से वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड की। उसी दौरान एक छोटा कार्गो कंटेनर इस वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट A-350 के पावरफुल इंजन की रेंज में आ गया और इंजन ने उस कंटेनर में से एक सामान को अपनी ओर खींच लिया। गनीमत रही कि इंजन में आग नहीं लगी और आगे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। मामले में DGCA ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

    DGCA अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला 15 जनवरी की सुबह 5:25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट का है। दिल्ली से न्यूयॉर्क की फ्लाइट के लिए एयर इंडिया ने एयरबस के वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट A-350 का इस्तेमाल किया था। करीब 300 यात्रियों और क्रू को लेकर यह फ्लाइट न्यूयॉर्क के लिए टेक ऑफ हो चुकी थी। लेकिन ईरानी एयर स्पेस बंद होने की वजह से इसे वापस दिल्ली बुलाना पड़ा।

    इंजन को भारी नुकसान

    फ्लाइट सुरक्षित रनवे नंबर-28 पर लैंड कर गई। इसके बाद जब यह टैक्सी-वे नंबर-N/N4IR INDIA की तरफ मूव कर रही थी, तभी जंक्शन पर प्लेन के इंजन नंबर-2 ने एक कार्गो कंटेनर को अपनी तरफ खींच लिया। इससे इंजन को भारी नुकसान हुआ। उसके कुछ ब्लेड तक टूट गए। उस वक्त यहां घना कोहरा भी था। मामले में डिटेल जांच की जा रही है कि आखिर लगेज वहां कैसे छूटा और इस मामले में किसकी लापरवाही रही।

    टैक्सी-वे पर पलट गया था लगेज कैंटेनर

    सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में पता लगा है कि घटना वाले बे-242 के पास का एरिया एयर मॉरीशस के ग्राउंड सर्पोट इक्विपमेंट की पार्किंग के लिए निर्धारित है। वहां पर लगेज हैडलिंग सर्विस देने वाली कंपनी BWFS की लगेज कंटेनर से लदी एक ट्रॉली का पहिया प्लेन के निकलने वाले चौराहे को पार करते हुए निकल गया। जिससे उसमे लदे कटेनर टैक्सी-वे पर पलट गए। इसी दौरान एयर इंडिया का यह प्लेन टैक्सी करते हुए आ रहा था। तभी हवाई जहाज के एक इंजन ने अपनी तरफ एक कंटेनर को खींच लिया। घटना के बाद इंजन को स्टैंड नंबर-244 पर खड़ा कर दिया गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।