ईशा देओल ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह आसमान की तरफ उंगली किए हैं और उस पर लिखा है- लव यू पापा। यानी वह हाथ से आसमान की ओर इशारा करके पापा धर्मेंद्र को नया साल विश करती दिखीं।
धर्मेंद्र ने बीते साल दी थीं नए साल की बधाई, इस बार खली कमी
दिसंबर 2024 में नए साल के मौके पर धर्मेंद्र हम सभी के बीच थे। तब उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया था। लेकिन इस बार धर्मेंद्र नहीं थे। पिछली बार परिवार के साथ न्यू ईयर मनाया था, और अब जब वह नहीं हैं, तो परिवार गमगीन हैं।
ईशा देओल की तस्वीरों पर बॉबी देओल का कमेंट
ईशा देओल ने जैसे ही नए साल पर ये तस्वीरें शेयर कीं, ये इंटरनेट पर वायरल हो गईं। ईशा के भाई बॉबी देओल ने भी तस्वीरों पर रिएक्ट किया। उन्होंने हार्ट इमोजी बनाया। जहां ईशा देओल, धर्मेंद्र और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटी हैं। वहीं, बॉबी देओल, धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था।
ईशा देओल ने धर्मेंद्र के लिए लिखा था इमोशनल नोट
कुछ ही दिन पहले, ईशा देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट लिखा था। पापा धर्मेंद्र के निधन के कुछ दिन बाद ही ईशा ने काम करना शुरू कर दिया था। इस पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। तब ईशा ने पोस्ट में लोगों से उन्हें दोषी न ठहराने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, ‘मैंने कुछ काम की कमिटमेंट्स को लंबे समय से रोक रखा था, जिन्हें मैं आने वाले दिनों में आप सभी के साथ शेयर करूंगी। प्लीज मुझे एक इंसान के तौर पर और सबसे महत्वपूर्ण बात, एक बेटी के तौर पर समझें जो अभी भी अपने सबसे प्यारे, अनमोल पिता के खोने के गम से उबर नहीं पा रही है। यह एक ऐसा दुख है जिससे मैं कभी उबर नहीं पाऊंगी।’














