• Sports
  • उधर ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज हारी इंग्लैंड, इधर रोहित शर्मा ने बेन स्टोक्स की टीम को ट्रोल कर दिया

    नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज हार गई है। 5 मैचों की सीरीज के पहले तीनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते। इस हार के साथ ही इंग्लैंड के एशेज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। करीब एक दशक से इंग्लैंड की टीम एशेज पर कब्जा नहीं जमा पाई है। विश्व के नंबर 1


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 22, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज हार गई है। 5 मैचों की सीरीज के पहले तीनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते। इस हार के साथ ही इंग्लैंड के एशेज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। करीब एक दशक से इंग्लैंड की टीम एशेज पर कब्जा नहीं जमा पाई है। विश्व के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे मुश्किल है और इसका जवाब इंग्लैंड से पूछा जा सकता है।

    रोहित ने इंग्लैंड के लिए क्या कहा?

    रोहित शर्मा ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे मुश्किल है, आप इंग्लैंड से पूछ सकते हो।’

    इंग्लैंड की टीम ने पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच 8-8 विकेट से गंवा दिए। ये दोनों मैच तीन दिनों से भी कम समय में खत्म हो गए। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया। इसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी। हालांकि इसके बाद भी बेन स्टोक्स की टीम को आखिरी दिन 82 रनों से हार झेलनी पड़ी।

    ऑस्ट्रेलिया में रोहित भी टेस्ट में फेल रहे

    रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर 2024 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसी दौरे पर फेल रहने के बाद रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन 19 पारियों में सिर्फ 439 रन ही बना पाए। हालांकि वनडे में ऑस्ट्रेलिया में रोहित का रिकॉर्ड दमदार है। वह ऑस्ट्रेलिया में 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया में वनडे में उनसे ज्यादा रन सिर्फ विव रिचर्ड्स और डेसमंड हेन्स के नाम हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज भी हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।