2022 टी20 वर्ल्ड कप के जरिये समझाया अय्यर का बाहर होना
श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं लिए जाने पर क्रिकेट फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिया था। उनके चोट से ठीक हो जाने के बाद भी यह डिमांड उठी है कि उन्हें टीम इंडिया में वर्ल्ड कप के लिए शामिल रखना चाहिए। रोहित शर्मा ने एशिया कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं करने का उदाहरण दिया है। साथ ही यह बताया है कि कैसे टीम का बैलेंस बहुत सारे फैसलों के पीछे का कारण होता है। उन्होंने जियोहॉटस्टार के शो में कहा,’हमें लगा था कि किसी ऐसे की जरूरत है, जो थोड़ी गेंदबाजी भी कर सके। इस कारण हमने दीपक हुडा को शामिल किया था, जो उस समय बढ़िया फॉर्म में था। श्रेयस को शायद यह बुरा लगा होगा, लेकिन दीपक इससे खुश हो गया। ऐसे ही यह काम होता है।’ रोहित ने यह भी बताया कि उन्होंने और उस समय टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर को इस फैसले का कारण बताने के लिए पर्सनल कॉल भी की थी।
‘टी20 वर्ल्ड में नहीं होना एक अलग अनुभव रहेगा’
39 साल के पूर्व भारतीय कप्तान रोहित ने इस बारे में भी बात की कि किसी ग्लोबल टूर्नामेंट में नहीं खेलने और द्विपक्षीय सीरीज से गायब होने के अहसास में कितना अंतर है। उन्होंने कहा,’हम इस बारे में घर में बात करते थे कि कैसे घर पर बैठकर मैच देखना अजब होगा। खासतौर पर टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कैसा महसूस होगा। मैं इसकी शुरुआत से और अब तक हर बार टीम का हिस्सा रहा हूं तो इस बार इसमें नहीं खेलने का अहसास बिल्कुल अलग है। वर्ल्ड कप में नहीं होने का अहसास असल में तभी होता है, जब वर्ल्ड कप चल रहा होता है। जब आप वर्ल्ड कप मिस करते हैं तो आपको यह असलियत समझ में आी है कि आप इसका हिस्सा नहीं हैं। आप स्टेडियम में कहीं तो होंगे, लेकिन यह वैसा अहसास नहीं होगा। यह बिल्कुल अलग अनुभव होगा।’
कप्तानी की सबसे बड़ी चुनौती होती है कड़े फैसले
रोहित ने इस दौरान अपनी कप्तानी के दौर पर भी बात की। साथ ही यह भी बताया कि जब आप भारतीय टीम की कमान संभालते हैं तो किस तरह की चुनौतियां सामने आती हैं। उन्होंने कहा,’इस काम (कप्तान) में सबसे बड़ी चुनौती होती है कि किस तरह आप चयन को लेकर कड़े फैसले लेते हैं और उन्हें लेते समय टीम ड्रेसिंग रूम में सभी के बीच विश्वास बनाए रखते हैं। कई मौके आए, जब वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट से पहले कठोर फैसले लेने पड़े थे। आप हर किसी को खुश नहीं रख पाएंगे, लेकिन यह बेहद अहम है कि हर कोई उस फैसले को लेने का कारण जानता हो।’ उन्होंने श्रेयस अय्यर के अलावा ऐसे फैसलों में मोहम्मद सिराज को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल नहीं करने और युजवेंद्र चहल को 2023 वनडे वर्ल्ड कप की टीम से गायब रखने का भी जिक्र किया।
’80-90 फीसदी टीम 2024 वाली ही है’
इस बार टी20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित को पक्का यकीन है कि टीम इंडिया जोरदार परफॉर्मेंस देगी। उन्होंने कहा,’80-90 फीसदी टीम तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप वाली ही है। वे पिछले दो साल से एकसाथ खेल रहे हैं, जिससे वे एक-दूसरे के खेल को बढ़िया समझते हैं। टीम की औसत उम्र 25 साल के करीब है, जो बढ़िया है।’ उन्होंने कहा,’जब आप वर्ल्ड कप खेलने जाते हैं तो आप इकलौता टारगेट जीतना होता है। इसके लिए आपको आपस में हर मुद्दे पर खुलकर बात करनी पड़ती है, जो कई बार तीखी भी होती है।’














