• Sports
  • ऋषभ पंत फिर से फेल, क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से रहेंगे बाहर?

    बेंगलुरु: दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत बुधवार को एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैच में अपनी बढ़िया शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं। ओडिशा के खिलाफ 273 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के 2 विकेट महज 6 रन पर गिरने के बाद पंत से


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बेंगलुरु: दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत बुधवार को एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैच में अपनी बढ़िया शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं। ओडिशा के खिलाफ 273 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के 2 विकेट महज 6 रन पर गिरने के बाद पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऋषभ पंत 28 गेंद में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाने के बाद आउट हो गए हैं। इससे दिल्ली 3 विकेट 51 रन पर गंवाकर संकट में फंस गई है। पंत विजय हजारे ट्रॉफी के 4 मैच में महज एक फिफ्टी लगा पाए हैं। इससे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके टीम इंडिया में सलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान इसी सप्ताह होना है, जिसके लिए अब उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल का दावा ज्यादा मजबूत दिख रहा है, जिन्होंने पिछले मैच में 160 रन की धुआंधार पारी खेली थी। हालांकि बुधवार को जुरैल भी 17 रन बनाकर ही आउट हो गए हैं।

    पंत से की जा रही थी बड़ी पारी की उम्मीद

    ऋषभ पंत को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। कप्तान केएल राहुल ने पंत और ध्रुव जुरैल के बजाय खुद ही विकेटकीपिंग करने का फैसला लिया था। इस बार प्लेइंग-11 में कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की वापसी हो रही है। ऐसे में जुरैल या पंत में से किसी के भी प्लेइंग-11 में आने की संभावना कम ही दिख रही है। लेकिन गिल के टीम में आने से किसी एक विकेटकीपर का नाम 15 सदस्यीय स्क्वॉयड से बाहर होगा। इसके चलते माना जा रहा था कि पंत विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने निराश किया है। पंत ने विजय हजारे ट्रॉफी के चार मैच में 2, 70, 22 और आज 24 रन की पारियां ही खेली हैं।

    जुरैल भी आज सस्ते में निपटे

    उत्तर प्रदेश के लिए असम के खिलाफ बुधवार को खेले जा रहे मैच में ध्रुव जुरैल भी सस्ते में निपट गए हैं। पिछले मैच में 160 रन की जोरदार पारी खेलने वाले जुरैल 16 गेंद में महज 17 रन ही बना सके हैं। हालांकि जुरैल ने विजय हजारे ट्रॉफी में गजब की फॉर्म दिखाई है। उन्होंने इस मैच से पहले खेले गए तीन मैच में 80, 67 और नॉटआउट 160 रन की पारी खेलकर सलेक्टर्स को उलझन में डाल रखा है। यदि मौजूदा फॉर्म की बात की जाए तो जुरैल का दावा पंत पर भारी दिखाई दे रहा है।

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में खेले थे एकसाथ

    ध्रुव जुरैल ने ऋषभ पंत को चोट लगने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह ली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जुरैल ने शतक भी ठोका था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पंत की वापसी होने पर जुरैल को बाहर बैठाने की चर्चा हुई थी, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें पंत के साथ बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में पंत और जुरैल खेले थे। हालांकि जुरैल कोलकाता टेस्ट में 14 और 13 रन, जबकि गुवाहाटी टेस्ट में 0 और 2 रन के स्कोर ही बना पाए थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।