इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका के मिस्टरबीस्ट यानी जिम्मी डॉनल्डसन हैं। उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 45.8 करोड़ है। Richest Tubers के मुताबिक मिस्टरबीस्ट दुनिया के सबसे रईस यूट्यूबर हैं। उनकी नेटवर्थ 1 अरब डॉलर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका के ही जेफ्री स्टार है जिनकी नेटवर्थ 200 मिलियन डॉलर है। अमेरिका के ही लोगन पॉल 150 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
YouTube की तरह कमाई के रास्ते खोलेंगे एलन मस्क? क्रिएटर्स को होगा फायदा, जानें प्लान क्या है?
कौन-कौन है टॉप में
रूस की लाइक नस्त्या 125 मिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। फिर अमेरिका के रेयान्स वर्ल्ड (110 मिलियन डॉलर) का नंबर है। ब्रिटिश यूट्यूबर केएसआई 100 मिलियन डॉलर के साथ छठे नंबर पर है। अमेरिका का ड्यूड परफेक्ट (100 मिलियन डॉलर) जेक पॉल (100 मिलियन डॉलर) निंजा (50 मिलियन डॉलर) और स्वीडन के प्यूडीपाई (45 मिलियन डॉलर) का नंबर का है। भारत में टेक्निकल गुरु के नाम से मशहूर गौरव चौधरी को सबसे अमीर यूट्यूबर माना जाता है जिनकी नेटवर्थ 356 करोड़ रुपये है।














