• Business
  • एनपीएस मैनेज करने के लिए खुद पेंशन फंड स्थापित कर सकेंगे बैंक, PFRDA ने लिया अहम फैसला

    नई दिल्ली: पेंशन रेगुलेटर पीएफआरडीए ने देश में पेंशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक बड़ा नीतिगत कदम उठाया है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के लिए कई सुधारों को मंजूरी दी है। गुरुवार को घोषित इन सुधारों का मुख्य उद्देश्य वित्तीय


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 1, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: पेंशन रेगुलेटर पीएफआरडीए ने देश में पेंशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक बड़ा नीतिगत कदम उठाया है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के लिए कई सुधारों को मंजूरी दी है। गुरुवार को घोषित इन सुधारों का मुख्य उद्देश्य वित्तीय क्षेत्र के बढ़ते औपचारिकता के बीच अधिक लोगों को जोड़ना, गवर्नेंस को बेहतर बनाना और ग्राहकों के हितों की रक्षा करना है।

    सुधारों की एक खास बात यह है कि अब शेड्यूलड कमर्शियल बैंक (SCBs) खुद पेंशन फंड स्थापित कर सकेंगे और NPS का प्रबंधन कर सकेंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “PFRDA के बोर्ड ने पेंशन इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से शेड्यूलड कमर्शियल बैंकों (SCBs) को NPS का प्रबंधन करने के लिए स्वतंत्र रूप से पेंशन फंड स्थापित करने की अनुमति देने के लिए एक ढांचे को सिद्धांत रूप में मंजूरी दे दी है। इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और ग्राहकों के हितों की रक्षा होगी। प्रस्तावित ढांचा मौजूदा नियामक बाधाओं को दूर करने का प्रयास करता है जिन्होंने अब तक बैंकों की भागीदारी को सीमित कर दिया था।”

    NPS पर अब आप ले सकेंगे लोन, नियमों में बदलाव, जानिए पूरी डिटेल

    अब तक की व्यवस्था

    पहले, कुछ नियमों की वजह से बैंक पेंशन फंड प्रायोजक के तौर पर ज्यादा हिस्सा नहीं ले पा रहे थे। अब नए मंजूर ढांचे में, बैंकों को नेट वर्थ, मार्केट कैपिटलाइजेशन और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार वित्तीय मजबूती जैसे स्पष्ट पात्रता मानदंड तय करके इन बाधाओं को दूर किया जाएगा। PFRDA के अनुसार, इन विस्तृत मानदंडों को अलग से अधिसूचित किया जाएगा और यह नए और मौजूदा दोनों पेंशन फंडों पर समान रूप से लागू होंगे। वित्त मंत्रालय का कहना है कि इस कदम से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, पेंशन बाजार गहरा होगा और NPS ग्राहकों के लिए सुरक्षा मजबूत होगी।

    बदलते बाजार के हालात और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप NPS को ढालने के लिए, PFRDA ने 1 अप्रैल, 2026 से पेंशन फंड के लिए निवेश प्रबंधन शुल्क की संरचना को भी संशोधित किया है। नई स्लैब-आधारित IMF में सरकारी और गैर-सरकारी ग्राहकों के लिए अलग-अलग दरें पेश की गई हैं। गैर-सरकारी सेगमेंट में, ज्यादा एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) होने पर शुल्क कम होगा। कुछ योजनाओं के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए IMF अपरिवर्तित रहेगा।

    Navbharat TimesNPS Fund Manager: एनपीएस के इस फंड मैनेजर का एयूएम पहुंचा 50,000 करोड़ के पार

    बुढ़ापे में आय

    हीं, PFRDA को देय वार्षिक नियामक शुल्क 0.015 प्रतिशत AUM पर बरकरार रखा गया है। इस राशि का एक हिस्सा एसोसिएशन ऑफ NPS इंटरमीडियरीज को आउटरीच और वित्तीय साक्षरता पहलों का समर्थन करने के लिए दिया जाएगा। PFRDA का कहना है कि इन सुधारों से NPS ढांचा अधिक प्रतिस्पर्धी, लचीला और सुशासित बनेगा, जिससे अंततः भारतीय नागरिकों के लिए दीर्घकालिक सेवानिवृत्ति के परिणाम बेहतर होंगे और बुढ़ापे में आय सुरक्षा मजबूत होगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।