ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करना
कुछ लिंक तो ऐसे हैं, जिन पर क्लिक करने पर लोगों को एक ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे ऐप या लिंक पर क्लिक करने के बाद मोबाइल की फोटो गैलरी, कॉन्टैक्ट लिस्ट, मेसेज, कैमरा और माइक्रोफोन तक साइबर ठगों की पहुंच हो सकती है। ये लिंक epstein-files112-browser.vercel.app या usepstein-files-browser.vercel.app जैसे नामों से भेजे जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ऐप इंस्टॉल करते ही सभी फोटो देख सकेंगे।
लिंक पर क्लिक किया तो फोन री-सेट करें
साइबर एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन ने बताया कि स्कैंडल की फोटो दिखाने का दावा करने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। अगर गलती से लिंक पर क्लिक कर दिया या कोई फाइल डाउनलोड की है तो मोबाइल फोन को जल्द से जल्द फैक्ट्री री-सेट कर दें। याद रखें कि सिर्फ फाइल डिलीट करने से मैलवेयर नहीं हटता है। इनमें SMS फॉरवर्डर लगा होता है, जो सारी डिटेल्स ठगों तक भेजता रहता है। अपने बैंकिंग कार्ड को भी ब्लॉक करा दें। सिर्फ विश्वसनीय सोर्स से मिली न्यूज पर ही भरोसा करें।
क्या है एपस्टीन सेक्स स्कैंडल खुलासा
अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने दिवंगत यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े 3 लाख दस्तावेज जारी किए हैं। इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर, ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ फोटो में क्लिंटन लड़कियों के साथ पूल में नहाते और पार्टी करते नजर आ रहे हैं।















