• Technology
  • एलन मस्क ने चीन के रोबोट को बताया ‘इंप्रेसिव’, हिप-हॉप स्टाइल में दिखाए गजब डांस मूव, लोग देख हो रहे हैरान

    इस समय विभिन्न प्रकार के रोबोट्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। चीन में सस्ते और नई-नई काबिलियत वाले रोबोट बनाए जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर चीन के एक रोबोट का डांस वीडियो बहुत शेयर हो रहा है। इस वीडियो में रोबोट गजब स्टेप करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 20, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस समय विभिन्न प्रकार के रोबोट्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। चीन में सस्ते और नई-नई काबिलियत वाले रोबोट बनाए जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर चीन के एक रोबोट का डांस वीडियो बहुत शेयर हो रहा है। इस वीडियो में रोबोट गजब स्टेप करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में Unitree G1 ह्यूमनॉइड रोबोट्स एक कॉन्सर्ट में मशहूर सिंगर वांग लेहॉम के साथ स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में रोबोट का डांस इतना शानदार है कि स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ( Elon Musk ) भी उनके फैन हो गए। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके इस वीडियो की तारीफ की है। रोबोट्स ने इंसानों के साथ मिलकर ऐसे डांस मूव्स दिखाए कि लोग हैरान रह गए।

    हिप-हॉप स्टाइल के कपड़े पहनकर रोबोट ने किया डांस

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अनोखा नजारा चीन के चेंगदू शहर में वांग लेहॉम के ‘बेस्ट प्लेस टूर’ कॉन्सर्ट के दौरान देखने को मिला। रोबोट्स ने ‘ओपन फायर’ गाने पर परफॉर्म किया। उनके डांस करने का स्टाइल और तालमेल देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वे कोई प्रोफेशनल डांसर हों। रोबोट ने हिप-हॉप स्टाइल के कपड़े भी पहने थे, जिससे वे और भी कूल लग रहे थे।

    एलन मस्क ने शेयर किया वीडियो

    यह वीडियो सोशल मीडियापर खूब शेयर किया जा रहा है। एक्स पर ‘rohanpaul_ai’ हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है। कुछ समय बाद ही इस वीडियो को 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखकर एलन मस्क भी खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए। उन्होंने वीडियो को री-शेयर करते हुए “Impressive” (शानदार) लिखा है।

    शेयर की गई पोस्ट में लिखा था कि चीन में रोबोट्स अब सब कुछ कर रहे हैं, यहां तक कि स्टेज पर प्रोफेशनल डांसर की तरह नाच भी रहे हैं। यहां यूनिट्री रोबोट्स वेबस्टर फ्लिप कर रहे हैं और चीनी-अमेरिकी गायक वांग लेहॉम के चेंगदू कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे हैं।

    लोगों ने पोस्ट पर किया प्रतिक्रिया

    लोगों ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। लोगों ने कहा इन ह्यूमनॉइड रोबोट्स के हर मूव में ग्रेस है, हर टर्न में रिदम है। इस घटना से पता चलता है कि रोबोटिक्स तकनीक कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है। ये रोबोट्स ना सिर्फ जटिल काम कर सकते हैं, बल्कि मनोरंजन की दुनिया में भी अपनी जगह बना रहे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।