पहली पारी का हाल
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का साहसिक फैसला किया। जो रूट के शानदार 160 रनों और हैरी ब्रुक के 84 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जैमी स्मिथ (46) और विल जैक्स (27) ने भी अंत में उपयोगी योगदान दिया। जवाब में, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पिच का भरपूर फायदा उठाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 567 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर 183 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। इस पारी के दो हीरो रहे। ट्रेविस हेड, जिन्होंने 163 रनों की विस्फोटक पारी। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 138 रनों की जुझारू पारी के साथ ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
बेथल का संघर्ष और ऑस्ट्रेलिया की जीत
दूसरी पारी में 183 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में थी। युवा सनसनी जैकब बेथल ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 154 रनों की यादगार पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड दूसरी पारी में 342 रन बना सका। हालांकि, बेथल के इस शानदार शतक के बावजूद इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को केवल 160 रनों का ही लक्ष्य दे पाया। पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की। हालांकि उन्होंने बीच में 5 विकेट जरूर गंवाए, लेकिन लक्ष्य छोटा होने के कारण जीत हासिल करने में उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हुई।
सीरीज का लेखा-जोखा
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से समाप्त किया। पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और मध्यक्रम की बल्लेबाजी इंग्लैंड पर भारी पड़ी। इंग्लैंड की टीम केवल एक मैच ही जीत सकी, जबकि बाकी चारों मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ एक शानदार एशेज सीजन का अंत हो गया। जहां फैंस को काफी रोमांचक और मजेदार मुकाबले देखने को मिले।














