• Sports
  • ऐसी फील्डिंग पाकिस्तानी ही कर सकते हैं… पहले बाबर-रिजवान अब हसन अली, जमकर हो रही बेइज्जती

    बिग बैश लीग में एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है, लेकिन इस बार वजह अच्छी नहीं है। मोहम्मद रिजवान के ‘रिटायर्ड आउट’ होने के एक दिन बाद, हसन अली ने खराब फील्डिंग से सुर्खियां बटोरीं। यह घटना मंगलवार को मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच में हुई। हसन


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 14, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बिग बैश लीग में एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है, लेकिन इस बार वजह अच्छी नहीं है। मोहम्मद रिजवान के ‘रिटायर्ड आउट’ होने के एक दिन बाद, हसन अली ने खराब फील्डिंग से सुर्खियां बटोरीं। यह घटना मंगलवार को मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच में हुई।

    हसन अली की बड़ी गलती

    मेलबर्न स्टार्स 84 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी। वे 8वें ओवर में 35 रन पर 2 विकेट खो चुके थे। तबरेज शम्सी गेंदबाजी कर रहे थे। शम्सी की पांचवीं गेंद को कवर की ओर खेला गया। हसन अली गेंद को बाउंड्री तक जाने से रोकने के लिए दौड़े। लेकिन वे गेंद का अंदाजा लगाने में बुरी तरह चूक गए। उन्होंने पूरी कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पास से निकलकर बाउंड्री पार कर गई। थर्ड अंपायर ने भी इसे चौका करार दिया। यह पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

    रिजवान को किया रिटायर्ड आउट

    यह घटना एक दिन पहले हुए एक और अजीब वाकये के बाद हुई। सोमवार को, मोहम्मद रिजवान को सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच BBL मैच में ‘रिटायर्ड आउट’ कर दिया गया था। रिजवान पारी के अंत में तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे। उन्होंने 23 गेंदों पर 26 रन बनाए थे, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। रन गति न बढ़ा पाने के कारण, रेनेगेड्स ने उन्हें वापस बुला लिया। कप्तान विल सदरलैंड उनकी जगह क्रीज पर आए। रिजवान BBL इतिहास में ‘रिटायर्ड आउट’ होने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने।

    मंगलवार का मैच एकतरफा रहा। टॉम करन के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को बुरी तरह हराया। स्ट्राइकर्स की टीम सिर्फ 83 रनों पर ऑल आउट हो गई। यह मैच 19.3 ओवर में खत्म हो गया। करन ने नई गेंद से शुरुआत में ही कहर बरपा दिया। पावरप्ले खत्म होते-होते स्ट्राइकर्स की टीम 21 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। जेमी ओवरटन और लियाम स्कॉट के बीच एक छोटी साझेदारी ने स्कोर को 40 के करीब पहुंचाया, लेकिन इसके बाद फिर से विकेट गिरने लगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।