• Technology
  • कंप्यूटर नहीं हो रहा ऑन? आजमाकर देखें ये तरीके, टेक्नीशियन के पास जाने से पहले खुद जांच लें गड़बड़ी

    Computer Not Starting Possible Reason : अगर आपका विंडोज कंप्यूटर ऑन नहीं हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कई बार ऐसा होता है क‍ि आप पावर बटन दबाते हैं, लेकिन कंप्यूटर चालू नहीं होता। कई बार वह ऑन होकर तुरंत बंद हो जाता है। बाहर से सब कुछ ठीक दिखता है, लेकिन


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Computer Not Starting Possible Reason : अगर आपका विंडोज कंप्यूटर ऑन नहीं हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कई बार ऐसा होता है क‍ि आप पावर बटन दबाते हैं, लेकिन कंप्यूटर चालू नहीं होता। कई बार वह ऑन होकर तुरंत बंद हो जाता है। बाहर से सब कुछ ठीक दिखता है, लेकिन कंप्‍यूटर काम नहीं करता है। ऐसे में नया कंप्यूटर खरीदने या सर्विस सेंटर जाने से पहले आप खुद कुछ आसान तरीके आजमाकर देख सकते हैं। यह आपकी समस्‍या को हल कर सकते हैं। हो सकता है क‍ि आपका पीसी और कंप्‍यूटर ठीक भी हो जाए।

    पावर सप्लाई करें चेक

    पीसी मैग की रिपोर्ट (Ref.) के मुताबिक, पहले देखें कि कंप्यूटर को सही से पावर सप्‍लाई म‍िल रही है या नहीं। अगर लैपटॉप बिल्कुल ऑन नहीं हो रहा। पंखे की आवाज नहीं आ रही। लाइट नहीं जल रही और स्क्रीन ब्लैंक है तो पावर की समस्या सबसे आम है। ऐसे में कंप्यूटर या पीसी को क‍िसी अन्‍य प्लग में लगाएं। अगर फिर भी कंप्यूटर नहीं चलता है तो मुमकिन है कि पावर सप्लाई में कोई दिक्कत है।

    मॉनिटर को जांचें

    कभी कंप्यूटर चालू हो जाता है लेकिन स्क्रीन पर कुछ नहीं दिखता। आवाज आ रही है लेकिन तस्वीर नहीं, तो मॉनिटर चेक करें। यह देखें कि मॉनिटर को बिजली मिल रही है क्या? उसका स्विच ऑन है या नहीं, कहीं केबल ढीली या खराब तो नहीं हो गई? दूसरे मॉनिटर या टीवी से जोड़कर देखें। अगर वहां सब ठीक दिखे तो पुराना मॉनिटर बदलना पड़ेगा। लैपटॉप में ब्राइटनैस बढ़ाकर देखें। कई बार ब्राइटनेस कम होने से स्क्रीन पूरी काली लगती है और लगता है कंप्यूटर खराब है।

    बीप की आवाज पर ध्यान दें

    कंप्यूटर शुरू होने पर अक्सर एक छोटी बीप आती है, जो बताती है कि सब ठीक है। अगर समस्या है तो कई बीप सुनाई देती हैं। ये बीप एक कोड की तरह होती हैं जो बताती हैं कि क्या खराब है। अपने कंप्यूटर के मैनुअल में देखें कि इनका मतलब क्या है। अगर मैनुअल नहीं है तो कंपनी की वेबसाइट से उसे डाउनलोड करें। कुछ कंप्यूटर में बीप की आवाज नहीं आती, तब मदरबोर्ड पर कोड दिखता है। इससे समस्या जल्दी पता चल जाती है।

    USB निकाल दें

    कंप्यूटर शुरू करने से पहले सारी USB पोर्ट निकाल दें। जैसे वेबकैम, प्रिंटर, एक्सटरनल ड्राइव, हेडसेट आदि हटा दें। सिर्फ कीबोर्ड और माउस लगाकर ट्राई करें। कभी-कभार यूएसबी की वजह से कंप्‍यूटर ऑन होने में रुकावट आती है। कंप्‍यूटर ऑन होने के बाद इन्‍हें कनेक्‍ट कर लें।

    सेफ मोड में जाएं

    अगर ब्लू स्क्रीन आ रही है, तो सॉफ्टवेयर या ड्राइवर की दिक्कत हो सकती है। एरर कोड को गूगल करें। सेफ मोड में जाकर ठीक करें। शुरू होने की प्रोसेस तीन बार रोकें, तो रिपेयर स्क्रीन आएगी। वहां से एडवांस्ड ऑप्शन चुनकर आगे बढ़ें। इससे ज्यादातर सॉफ्टवेयर समस्याएं ठीक हो जाती हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।