• Sports
  • कमरे में कैद और टूटता हौसला… फिर बुमराह की एक सलाह ने बदल दी इस खिलाड़ी की जिंदगी, खोला राज

    बेंगलुरु: भारतीय महिला क्रिकेट की उभरती हुई ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल के लिए पिछला एक साल किसी बुरे सपने से कम नहीं था। महज 23 साल की उम्र में लगातार तीन गंभीर चोटों (पिंडली, कलाई और अंगूठे का फ्रैक्चर) ने उन्हें मैदान से दूर कर दिया था। लेकिन अब श्रेयंका ने खुलासा किया है कि कैसे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 8, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बेंगलुरु: भारतीय महिला क्रिकेट की उभरती हुई ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल के लिए पिछला एक साल किसी बुरे सपने से कम नहीं था। महज 23 साल की उम्र में लगातार तीन गंभीर चोटों (पिंडली, कलाई और अंगूठे का फ्रैक्चर) ने उन्हें मैदान से दूर कर दिया था। लेकिन अब श्रेयंका ने खुलासा किया है कि कैसे दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ हुई एक खास बातचीत ने उन्हें मानसिक रूप से टूटने से बचाया और वापसी की राह दिखाई।

    जब कमरे में खुद को कर लिया था बंद

    इंजरी के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के दौरान श्रेयंका गहरे हताशा के दौर में चली गई थीं। उन्होंने बताया, ‘मैंने खुद को दो-तीन महीने तक एक कमरे में बंद कर लिया था। मैं एक एक्सट्रोवर्ट इंसान हूं, लेकिन मैं किसी से बात नहीं कर पा रही थी।’ श्रेयंका को लगा कि उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो रहा है, लेकिन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (CoE) में उनकी मुलाकात सीनियर खिलाड़ियों से हुई।

    बुमराह की वो जादुई सलाह

    CoE में रिहैब के दौरान श्रेयंका ने जसप्रीत बुमराह से मिलने की इच्छा जताई। बुमराह ने न केवल उनसे बात की, बल्कि दबाव से निपटने के गुर भी सिखाए। श्रेयंका ने पूछा था कि वे डेथ ओवरों में यॉर्कर का अभ्यास कैसे करते हैं। चोटों पर बुमराह की सलाह को याद करते हुए श्रेयंका ने कहा, ‘बुमराह ने मुझसे कहा, जो तुम झेल रही हो, वह ठीक है। हर खिलाड़ी इससे गुजरता है। बस इसे स्वीकार करो, इससे लड़ो मत, बस इस प्रक्रिया में रहो।’ बुमराह के ये शब्द श्रेयंका के लिए संजीवनी साबित हुए। उन्होंने महसूस किया कि सूर्यकुमार यादव, मयंक यादव और रियान पराग जैसे खिलाड़ी भी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और वे इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं।

    मैदान पर वापसी और वर्ल्ड कप का सपना

    अक्टूबर 2024 में कैरेबियन प्रीमियर लीग के जरिए श्रेयंका ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। पहले मैच के बाद उनकी आंखों से निकले आंसू उस एक साल के दर्द और संघर्ष की गवाही दे रहे थे। हालांकि, वे घरेलू मैदान पर हुए वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाईं, लेकिन अब उनका लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट है। श्रेयंका अब पूरी तरह फिट हैं और उनका पूरा ध्यान इस साल के अंत में यूके में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 पर है। उन्हें पूरा विश्वास है कि वे इस बार आईसीसी ट्रॉफी अपने हाथों में उठाएंगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।