18 जनवरी 1975 को पंजाब के चब्बवाल में जन्मीं मोनिका बेदी ने तेलुगू फिल्म ‘ताजमहल’ से करियर की शुरुआत की थी। जल्द ही उन्होंने सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘सुरक्षा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और गोविंदा, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, चिरंजीवी, सलमान खान और धर्मेंद्र जैसे जाने-माने एक्टर्स के साथ काम किया। उनकी मशहूर फिल्मों में कॉमेडी हिट जोड़ी नंबर 1 शामिल है। लोग सोच रहे थे कि ये लड़की बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाली है, लेकिन मुकद्दर को कुछ और ही मंजूर था।
मोनिका बेदी का नाम अबु सलेम से जुड़ा
1998 में दुबई में एक स्टेज शो के दौरान मोनिका का पहला संपर्क अबू सलेम से हुआ। शुरू-शुरू में अबू ने खुद को एक कारोबारी बताया, लेकिन धीरे-धीरे उसके अंदाज और बातचीत ने मोनिका का दिल छू लिया। दोनों का रिश्ता परवान चढ़ने लगा, लेकिन जिंदगी की इस मोड़ ने आगे चलकर मोनिका के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। 2002 में अबू सलेम के साथ गिरफ्तार किया गया और मोनिका को जेल की कठोर जिंदगी झेलनी पड़ी।
फिल्मों से दूर हुईं मोनिका बेदी
यह वह समय था जब वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गई थीं। जेल में बिताए हुए साल उनके लिए आसान नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत और जज्बे के बल पर उस कठिन समय का सामना किया। 2007 में सजा पूरी होने के बाद मोनिका ने अपने करियर को फिर से संवारने की कोशिश की। मोनिका ने कई टीवी और रियलिटी शो में भाग लिया। ‘बिग बॉस 2’, ‘झलक दिखला जा 3’, ‘सिरफिरे ‘और ‘रोमियो रांझा’ जैसे रियलिटी शो और फिल्मों के जरिए उन्होंने अपनी पहचान फिर से बनाने की कोशिश की। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में वो पहले जैसी जगह नहीं बना पाईं।
कहां और क्या कर रही हैं मोनिका बेदी?
आज मोनिका बेदी मुंबई में अपने छोटे-मोटे शोज, स्टेज प्रोग्राम और सोशल मीडिया के जरिए एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर वे फिटनेस और ब्यूटी टिप्स देती हैं और फैंस के साथ अपने अनुभव शेयर करती हैं। उन्होंने एक ब्यूटी सैलून भी खोला है, जिससे वे अपनी कमाई का अलग जरिया भी रखती हैं।














