• Entertainment
  • ‘किंग’ की रिलीज डेट का ऐलान, ‘अवेंजर्स डूम्सडे’ से टकराएंगे शाहरुख खान, नए टीजर में दिखा खूंखार रूप

    आखिरकार शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का टीजर आ गया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। शाहरुख पिछली बार बड़े पर्दे पर 2023 में आई ‘जवान’ में नजर आए थे। तभी से फैंस शाहरुख की नई फिल्म का इंतजार कर रहे थे, और अब


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 24, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    आखिरकार शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का टीजर आ गया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। शाहरुख पिछली बार बड़े पर्दे पर 2023 में आई ‘जवान’ में नजर आए थे। तभी से फैंस शाहरुख की नई फिल्म का इंतजार कर रहे थे, और अब यह खत्म हो गया है। शाहरुख के बर्थडे पर तो ‘किंग’ का टीजर और एक्टर का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। अब शाहरुख ने फिल्म के नए टीजर के साथ मूवी की रिलीज डेट भी बता दी है।

    ‘किंग’ की रिलीज डेट और नया टीजर

    ‘किंग’ इस साल 24 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज होगी। ‘किंग’ के टीजर सी शुरुआत होती है, शाहरुख को बर्फीले पहाड़ों के बीच चोटी पर खड़े होकर चीखते हुए दिखाया जाता है। वह जख्मी हालत में हैं। और फिर एक शीशे तोड़ते हुए एक बिल्डिंग में कूदते दिखाए जाते हैं। सीने पर गहरे जख्म हैं। शरीर और चेहरा खून से लथपथ है और आंखों में गुस्से की ज्वाला।

    आंखों में खूंखारपन और गुस्से के आग

    फिर एक सीन आता है, जिसमें शाहरुख जोर से चिल्लाते हुए किसी को मुक्के से मारते नजर आ रहे हैं। आंखों में खूंखारपन साफ नजर आ रहा है। टीजर के आखिर में शाहरुख की आवाज आती है- डर नहीं दहशत हूं।’

    24 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज होगी ‘किंग’

    ‘किंग’ के इस टीजर ने वाकई फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं और अब तो इसकी रिलीज डेट सामने आ गई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। ‘किंग’ 24 दिसंबर को रिलीज है और उससे 6 दिन पहले यानी 18 दिसंबर को ‘अवेंजर्स डूम्सडे’ थिएटर्स में रिलीज होगी। यानी शाहरुख खान इस बार ‘अवेंजर्स डूम्सडे’ से सीधी टक्कर लेने वाले हैं।

    साल 2026 में कई बड़ी फिल्में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर मनेगी दिवाली!

    इस साल की शुरुआत ‘बॉर्डर 2’ जैसी धमाकेदार फिल्म के साथ हो चुकी है और आने वाले वक्त में कई बड़ी फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं। यानी पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ एक्शन और मसालेदार फिल्मों का जलवा रहेगा। पौराणिक कथाओं पर बनी फिल्में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी।

    यहां देखिए ‘किंग’ का नया टीजर और रिलीज डेट:

    ‘किंग’ मूवी की कास्ट

    ‘किंग’ में शाहरुख खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान, सुनील ग्रोवर, दीपिका पादुकोण, अभय वर्मा, अरशद वारसी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और राघव जुयाल भी हैं। चर्चा है कि ‘किंग’ में रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सौरभ शुक्ला, अक्षय ओबेरॉय और करणवीर मल्होत्रा भी हैं, पर अभी इनके नामों की पुष्टि नहीं की गई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।