• Entertainment
  • ‘कुछ राम कभी लौटे ही नहीं’, Border 2 का ट्रिब्यूट ट्रेलर देख फैंस भावुक- दिल चीर गया, आंसू निकल आए

    इस वक्त सभी की नजरें ‘बॉर्डर 2’ पर टिकी हैं, जो 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने कुछ समय पहले इसका दमदार ट्रेलर रिलीज किया। इसके 9 गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं। अब मेकर्स ने एक नया ट्रेलर रिलीज किया है, जिसके जरिए उन्होंने इस धरती के उन वीर सपूतों


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस वक्त सभी की नजरें ‘बॉर्डर 2’ पर टिकी हैं, जो 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने कुछ समय पहले इसका दमदार ट्रेलर रिलीज किया। इसके 9 गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं। अब मेकर्स ने एक नया ट्रेलर रिलीज किया है, जिसके जरिए उन्होंने इस धरती के उन वीर सपूतों को ट्रिब्यूट दिया है, जिन्होंने भारत मां के लिए अपनी जान गंवा दी। उन शहीदों को भावुक श्रद्धांजलि दी है, जो घर से देश की सीमा की रक्षा के लिए तो निकले, पर वापस घर लौटे ही नहीं, और उनकी याद में देहरी पर दीए जलते ही रह गए। ट्रेलर के साथ ‘मिट्टी के बेटे’ गाना दिल चीर जाता है। यह ट्रेलर सैनिकों की शहादत और उनके परिवारों के दर्द को बड़ी गहराई से दिखाता है।

    ‘बॉर्डर 2’ से The Braves Of The Soil – Tribute Trailer की शुरुआत वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के सीन्स होती है। वरुण बोलते हैं- शादी में तो बुलाया नहीं तूने, तो दुश्मन बुरा मान गया। फिर दिलजीत जवाब देते हैं, ‘ये जो पंजाबी शादियां हैं ना, ये लड़ाई के बिना होती ही नहीं।’ और फिर इनके किरदारों के जरिए उन अनेक वीर सपूतों की कहानी दिखाई जाती है, जो देश के लिए लड़ते हुए कुर्बान हो गए और कभी लौट नहीं पाए।

    ‘बॉर्डर 2’ का नया ट्रेलर देख फैंस भावुक- दिल को टच करती है हर लाइन

    ‘बॉर्डर 2’ का ये नया ट्रेलर देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए। गान की कुछ लाइनें उनका सीना छलनी कर गईं- जैसे कुछ राम कभी लौटे ही नहीं, चौखट पर दीये जलते ही रहे। कुछ दर्द कभी सोते ही नहीं, वनवास खत्म होते ही नहीं। एक फैन ने लिखा है, ‘हर लाइन दिल को टच करती है।’ एक बोला, ‘ये गाना जब थिएटर्स में बजेगा तो पक्का ही आंसू निकल आएंगे।’ एक बोला, ‘भारत का झंडा हवा से नहीं लहराता, बल्कि सैनिकों की सांसों से लहराता है।’

    बहादुर सैनिकों की कुर्बानी और परिवारों का दर्द

    एक ने लिखा, ”बॉर्डर 2′ का भावुक ट्रिब्यूट ट्रेलर है, जो मातृभूमि के बहादुर सैनिकों की कुर्बानी और परिवारों के दर्द को खूबसूरती से दर्शाता है। सोनू निगम का गाना ‘मिट्टी के बेटे’ दिल छू लेता है, मिथुन की धुन और मनोज मुंतशिर के बोल देशभक्ति जगाते हैं। सनी देओल, वरुण धवन जैसे सितारों से सजी फिल्म कमाल की लगती है।’

    यहां देखिए बॉर्डर 2 का ट्रिब्यूट ट्रेलर:

    ‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर पर मौजूद थे इन शहीद सैनिकों के परिवारवाले

    इस ट्रेलर को वरुण धवन और अहान शेट्टी के अलावा भूषण कुमार और निधि दत्ता, म्यूजिक कंपोजर मिथुन और गीतकार मनोज मुंतशिर की उपस्थिति में लॉन्च किया गया। ‘बॉर्डर 2’ के इस ट्रेलर लॉन्च की खास बात यह थी कि इस दौरान उन वीर सपूतों के घरवाले भी मौजूद थे, जिन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। इवेंट में शहीद मेजर होशियार सिंह दहिया के पिता कर्नल सुशील कुमार दहिया, स्क्वाड्रन लीडर स्वर्गीय श्री परवेज जमस्जी की पत्नी और बेटे- जरीन जमस्जी और रुस्तम जमस्जी, 1889 मिसाइल रेजिमेंट कारगिल युद्ध के हीरो नायक दीपचंद, 286 फील्ड रेजिमेंट सैनिक के शहीद चौधरी दीपक गुलाब की पत्नी भारती चौधरी, 169 फील्ड रेजिमेंट सैनिक के शहीद श्री नाइक संदीप वासुदेव पाटिल की पत्नीजयश्री संदीप पाटिल, 18 मराठा लाइट इन्फैंट्री सैनिक के शहीद सिपाही सुनील पोपट मोरे की पत्नी सुषमा सुनील मोरे, 7 मार्था लाइट इन्फैंट्री ने ऑपरेशन पराक्रम रक्षक के हवलदार देवीदास पाटिल की पत्नी कल्पना देवीदास पाटिल और सिग्नल कोर के सिग्नलमैन नायक एकनाथ चैतराम खैरनार की पत्नी रेखा खैरनार भी मौजूद थीं।

    ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू, इतने टिकट बिके

    ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, आन्या सिंह, मोना सिंह, सोनम बाजवा भी हैं। इस फिल्म को जेपी दत्ता और टीसीरीज के भूषण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। 24 घंटों में ही इसके 53 हजार टिकट बिक गए।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।