रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ जहां पहले फरवरी, 2026 में रिलीज होने वाली थी। वहीं, इसकी डेट में बदलाव करते हुए इसे 30 जनवरी को थिएटर्स में उतारा जाएगा। इसमें विलेन के किरदार में मल्लिका प्रसाद हैं, जिनको अम्मा का नाम दिया गया है। वह ही मूवी में बच्चियों के अपहरण का रैकेट चला रही हैं।
कौन हैं ‘मर्दानी 3’ की अम्मा?
ट्रेलर रिलीज होते ही मल्लिका प्रसाद ने खलनायिका के रूप में सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। वह एक एक्ट्रेस, डायरेक्टर और टीचर हैं। साथ ही थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। बेंगलुरू में उनका जन्म हुआ है और लंदन यूनिवर्सिटी के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज से मास्टर्स किया है। उन्होने बाद में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जॉइन किया और वहां एक्टिंग में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया।
‘मर्दानी 3’ की मल्लिका प्रसाद कौन?
मल्लिका ने 1999 में फिल्म ‘कनूरु हेगदिति’ से डेब्यू किया था। फिर 2001 में ‘गुप्तगामिनी’ में लीड रोल में दिखाई दी थीं। वह कन्नड़ ऑडियंस के बीच फेमस हैं। और वहां कई कई मूवीज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा, वह कोंकणा सेन और मनोज बाजपेयी की सीरीज ‘द किलर सूप’ में भी दिखी थीं। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार’ में भी दिखी हैं।
एक्ट्रेस मल्लिका प्रसाद की शॉर्ट फिल्म
मल्लिका प्रसाद ने एक शॉर्ट फिल्म भी डायरेक्ट की है, जिसका नाम ‘फॉर माय एला’ है। इसके लिए इन्हें सुंदरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स इंडी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी मिला है।














