ईशान किशन ने 32 बॉल में 76 रन ठोके। उन्होंने 237.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। किशन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान भी दिया था।
मैच के बाद ईशान किशन ने क्या कहा?
बता दें कि ईशान किशन ने लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। वह लंबे से भारतीय टीम से ड्रॉप थे। इस सब को चलते किशन ने मैच के बाद कहा, ‘मैं डॉमेस्टिक क्रिकेट में बस रन बनाने को देख रहा था। कभी-कभी यह खुद के लिए करना भी जरूरी होता है। खुद के सवालों का जवाब देने के लिए कि आप कैसी बैटिंग कर रहे हो और क्या आप भारत के लिए खेलने के लिए काबिल हो।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना और रन बनाना जरूरी था। अच्छी बात यह है कि हम ट्रॉफी जीत गए और मैं अपना कॉन्फिडेंस यहां लेकर आया। तो मेरे लिए काफी अच्छा दिन था।’
ईशान किशन ने आगे कहा, ‘मैंने खुद से एक सवाल किया (कमबैक को लेकर), क्या मैं फिर से कर सकता हूं या नहीं? मेरा उत्तर साफ था। मुझे महसूस हुआ कि मैं पूरी इनिंग्स में बल्लेबाजी कर सकता हूं और कुछ अच्छे शॉट्स खेल सकता हूं। मुझे अपने सवालों के जवाब देने के लिए कहीं न कहीं रनों की जरूरत थी। अगर मैं आउट भी हो जाता, मुझे सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना था।’














