• International
  • क्यूबा में रहस्यमय वायरस ने मचाई तबाही, मरीजों के भरने से ढहने के कगार पर अस्पताल, कनाडा ने लगाया 7 दिनों का क्वारंटाइन

    हबाना: क्यूबा में एक रहस्यमय वायरस ने तबाही मचा दी है। देश के कई इलाकों में वायरस का खौफ पसर गया है और भारी संख्या में मरीजों के आने से अस्पताल ढहने के कगार पर पहुंच गये हैं। वहीं देश की कम्युनिस्ट सरकार ने वायरस की वजह से हो रही मौत को छिपाना शुरू कर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 11, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    हबाना: क्यूबा में एक रहस्यमय वायरस ने तबाही मचा दी है। देश के कई इलाकों में वायरस का खौफ पसर गया है और भारी संख्या में मरीजों के आने से अस्पताल ढहने के कगार पर पहुंच गये हैं। वहीं देश की कम्युनिस्ट सरकार ने वायरस की वजह से हो रही मौत को छिपाना शुरू कर दिया है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज तेज बुखार, लाल धब्बे, त्वचा का छिलना, जोड़ों में सूजन, उल्टी, दस्त जैसे लक्षण से परेशान हैं। हालांकि, अभी तक डॉक्टर पता लगाने में नाकाम रहे हैं कि ये वायरस क्या है और लोग किस बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। द सन ने कई तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें अस्पतालों में जमीन पर लेटे मरीजों को देखा जा रहा है। तस्वीरों में देखा जा रहा है की जमीन पर लेटे मरीजों का डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।

    इस बीच कनाडा सरकार ने इस हफ्ते क्यूबा से लौटने वाले लोगों के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग और सात दिनों की क्वारंटाइन की घोषणा कर दी है। वहीं, स्पेन ने दिसंबर में अपने नागरिकों को ‘गंभीर महामारी’ बताकर क्यूबा से दूर रहने से कहा था। कई लोग इस वायरस को ‘द वायरस’ के नाम से संबोधित कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि क्यूबा में एक तिहाई से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ने इस “बढ़ोतरी” को हाल के दशकों में देश का सबसे गंभीर संकट बताया है। क्यूबा में 17 दिसंबर तक वायरस से 52 मौतें हुई थीं, जिनमें से ज्यादातर बच्चे थे। अभी तक अधिकारियों ने 38 हजार से ज्यादा लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आधिकारिक तौर पर सूचना दी है। हालांकि वास्तविक आंकड़ा से इससे काफी ज्यादा है।

    क्यूबा में रहस्यमय वायरस का कहर
    द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्यूबा के लोगों का आरोप है कि सरकार असली आंकड़ों को छिपा रही है और वास्तविक आंकड़े इससे कई गुना ज्यादा है। वहीं, हवाना के एक जाने-माने मानवाधिकार कार्यकर्ता मैनुअल कुएस्टा मोरुआ ने कहा है कि यह आउटब्रेक करीब पांच महीने पहले माटांज़ास में शुरू हुआ था, जहां अचानक लोगों की मौते होने शुरू हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार ने मरने वालों के जो डेथ सर्टिफिकेट बांटे हैं, उनमें वायरस का कोई जिक्र नहीं किया गया है। उन्होंने द सन को बताया है कि “इन मौतों को कभी भी आधिकारिक तौर पर वायरस से हुई मौतें नहीं माना गया और इसके बजाय उन्हें ‘कुदरती कारणों’ से हुई मौतें बताया गया है।” उन्होंने आरोप लगाया है कि “मटांजास के प्रांतीय अस्पताल में एक नर्स ने, जिसे बाद में नौकरी से निकाल दिया गया और चुप करा दिया गया, उसने असामान्य रूप से ज्यादा मौतों को लेकर सरकार को आगाह करने की कोशिश की थी।”

    स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले साल अक्टूबर के अंत तक देश भर में एक हफ्ते में बुखार से पीड़ित 13 हजार नये मामलों की जानकारी दी थी। जबकि कैमागुए और होल्गुइन जैसे इलाकों में इतने लोगों की मौत हुई है कि कब्रिस्तान भर गए थे। द्वीप पर बीमारी फैलने के तीन महीने बाद, क्यूबा की सरकार ने इस संकट को पहली बार महामारी माना। लेकिन सरकार ने फिर भी नेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने से इनकार कर दिया। इस बीमारी को एक तरह का “कंबाइंड आर्बोवायरस” कहा गया है, जिसमें लोग एक ही समय में कई वायरस से इन्फेक्टेड हो जाते हैं और इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है। डॉक्टरों का मानना है कि इसमें डेंगू, ओरोपौचे और चिकनगुनिया, साथ ही H1N इन्फ्लूएंजा, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस और कोविड-19 जैसे दूसरे इन्फेक्शियस रेस्पिरेटरी वायरस शामिल हैं। डेंगू से बुखार, तेज सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द या दबाव और रैशेज होते हैं। वहीं ज्यादा गंभीर मामलों में, शॉक, सांस लेने में दिक्कत, गंभीर ब्लीडिंग और अंगों का फेल होना शामिल है।

    यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने वायरस को और फैलने से रोकने के लिए तुरंत ध्यान देने की जरूरत होने की बात कही है। उसने कहा है कि अब तक, ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि यह महामारी यूरोप तक पहुंच गई है। क्यूबा में NGO डेमोक्रेटिक स्पेसेज़ के डायरेक्टर माइकल लीमा ने द सन को बताया है कि यह महामारी कोई “अलग-थलग इमरजेंसी” नहीं है, बल्कि क्यूबा में और भी खतरनाक बातों की ओर इशारा करती है जो “सालों से विकसित हो रही हैं”। उन्होंने कहा कि “देश में जरूरी दवाओं का आकाल है।” वहीं, माटांजास के एक क्लिनिक की एक नर्स ने बताया कि “यह कहना झूठ नहीं होगा कि हम मर रहे हैं।”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।