खेसारी लाल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उन नामी कलाकारों में से एक हैं जिनकी फिल्में या गाने रिलीज होते ही हिट होने की गारंटी हैं। ऐसा ही एक और तड़कता भड़कता गाना वो जल्द ही अपने फैन्स के लिए लेकर हाजिर हो रहे हैं। खेसारी के इस गाने में उनकी केमिस्ट्री नीलम गिरी के साथ बेहद खूबसूरत दिख रही है।
‘हो जाई तैयार नये साल पे नया धमाका लेके आ रहल बाड़े’
खेसारी लाल यादव ने लिखा है, ‘हो जाई तैयार नये साल पे नया धमाका लेके आ रहल बाड़े 2 जनवरी सुबह 07: 00बजे Sur Music के यूट्यूब चैनल पे आप सब के सुपर स्टार ट्रेंडिंग स्टार। खेसारी लाल यादव जी नया गाना ‘बुलबुल’ ई बार कुछ बेहद खास और रोमांचक होखे वाला बा! का आप सब तैयार बानी ई धमाकेदार नया गाना खातिर? वीडियो रिलीज़: 02 जनवरी को सुबह 07: 30 बजे देखल ना भूली , सिर्फ SUR MUSIC पर।
‘पवन भैया को कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार खेसारी भैया होंगे’
खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी के इस वीडियो पर लोगों ने खूब कॉमेंट्स किए हैं। एक ने कहा है- ये क्या, भैया तो आखिरी सांस लेके मानेंगे। एक और ने कहा- पवन भैया को कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार खेसारी भैया होंगे।’ कई लोगों ने कहा है- खेसारी भैया, लव यू।













