• National
  • गजब! 70KM दूर भारत के दुश्मन का काल बनेंगे स्वदेशी तोप के गोले, IIT मद्रास का बड़ा धमाका

    नई दिल्ली: भारतीय सेना के टैंक के गोलों की ताकत अब कई गुना तक बढ़ने वाली है। आईआईटी मद्रास ने डिफेंस टेक्नोलॉजी में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए रैमजेट आधारित आर्टिलरी शेल विकसित किए हैं। जिनसे तोप के गोलों की ताकत 50 प्रतिशत तक बढ़ गई है। सबसे अहम बात यह है कि गोले दूर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय सेना के टैंक के गोलों की ताकत अब कई गुना तक बढ़ने वाली है। आईआईटी मद्रास ने डिफेंस टेक्नोलॉजी में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए रैमजेट आधारित आर्टिलरी शेल विकसित किए हैं। जिनसे तोप के गोलों की ताकत 50 प्रतिशत तक बढ़ गई है। सबसे अहम बात यह है कि गोले दूर तक तो जाएंगे ही लेकिन इनकी मारक क्षमता में कोई प्रभाव नहीं हुआ है, वह पहले की तरह ही नुकसान पहुंचाने में सक्षम हैं।

    IIT मद्रास की इस तकनीक को कई तोपों पर परखा गया, जिसमें उनकी स्पीड और पहुंच में स्पष्ट तौर पर बढ़ोतरी देखी गई। परीक्षण में एडवांस्ड टोएड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) की रेंज 40 किमी से बढ़कर 70 किमी हो गई है। इसी तरह, वज्र के-9 गन की रेंज 36 किमी से 62 किमी और धनुष आर्टिलरी गन्स की रेंज 30 किमी से 55 किमी तक बढ़ गई है।

    कैसे काम करती है यह तकनीक?

    आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित की गई यह तकनीक तोप के गोलों में रैमजेट इंजन लगाती है, जिससे वे बंदूक से निकलने के बाद भी आगे बढ़ते रहते हैं। इससे तोपों की रेंज काफी बढ़ जाती है, लेकिन उनकी मारक क्षमता कम नहीं होती। इस तकनीक के लिए न तो सेना को नई तोपें चाहिए और न ही कोई नया सिस्टम।

    कब शुरू हुआ प्रोजेक्ट

    आईआईटी मद्रास द्वारा तोप के गोलों को ज्यादा दूरी तक पहुंचाने का यह प्रोजेक्ट 2020 में भारतीय सेना के सहयोग से शुरू हुआ था। इसके तहत तोप के गोलों को बंदूक से निकलते समय कोई नुकसान न हो, वे हवा में स्थिर रहें और रैमजेट इंजन ठीक से काम करें। इन पर नई टेक्नोलॉजी विकसित कर परीक्षण का काम शुरू किया गया था। यह आविष्कार ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत किया गया है। सेना और आईआईटी से सहयोग से विकसित की गई यह टेक्नोलॉजी यह दिखाती है कि कैसे पुरानी प्रणालियों को बेहतर बनाकर कम खर्च में, सुरक्षित और आधुनिक युद्ध के लिए तैयार हथियार बनाए जा सकते हैं।

    इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर पीए रामकृष्ण ने किया। उनके साथ लेफ्टिनेंट जनरल पी.आर. शंकर (सेवानिवृत्त), प्रो. एचएसएन मूर्ति, प्रो. जी राजेश, प्रो. एम रामकृष्ण, प्रो. मुरूगैयन, लेफ्टिनेंट जनरल हरि मोहन अय्यर (सेवानिवृत्त), प्रो. लाजर सी और डॉ. योगेश कुमार वेलारी भी शामिल थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।