विराट कोहली का रिएक्शन वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जब खिलाड़ी हार के बाद औपचारिकताओं के लिए खड़े थे, तभी दर्शकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उस वक्त विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी वहीं मौजूद थे। नारेबाजी सुनकर विराट कोहली के चेहरे पर हैरानी के भाव साफ देखे जा सकते थे। हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसने टीम के प्रति फैंस के बढ़ते असंतोष को उजागर कर दिया है।
गंभीर के कार्यकाल पर मंडराते काले बादल
गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद से टीम इंडिया का ग्राफ घरेलू मैदानों पर गिरा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस हार के साथ ही कई कड़वे रिकॉर्ड टीम के नाम जुड़ गए हैं। न्यूजीलैंड ने 37 साल में पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने ही भारत को घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से वाइटवॉश किया था। रोहित और विराट जैसे सीनियर्स के साथ तालमेल और हालिया नतीजों ने गंभीर को फैंस के निशाने पर ला खड़ा किया है।
चयन प्रक्रिया और वर्ल्ड कप 2027 की चिंता
फैंस न केवल कोच, बल्कि चयनकर्ताओं और कप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन पर भी सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर संजू सैमसन के घरेलू रिकॉर्ड की तुलना गिल के वनडे फॉर्म से की जा रही है। आलोचकों का मानना है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप से एक साल पहले टीम इंडिया की दिशा सही नजर नहीं आ रही है। 2023 वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचने वाली टीम अब अपने ही घर में संघर्ष करती दिख रही है। इंदौर की यह घटना भारतीय क्रिकेट में एक दुर्लभ दृश्य है, जहां घरेलू फैंस ने अपने ही कोच के खिलाफ इस तरह का विरोध प्रदर्शन किया हो। यह हार और स्टेडियम का माहौल बीसीसीआई के लिए एक कड़ा संदेश है कि टीम की रणनीतियों और कोचिंग नेतृत्व पर पुनर्विचार करने का समय आ गया है।














