USA टुडे को दिए एक इंटरव्यू में थॉमस डॉन्स ने कहा कि ‘यह कई स्टॉप वाला एक ट्रेन रूट है। चीजें एक्सप्रेस तरीके से आगे बढ़ सकती हैं। यह लोकल स्टॉप को छोड़कर सीधे मुख्य स्टेशन तक जा सकती हैं। राष्ट्रपति ट्रंप इसे बहुत तेज स्पीड से उसी जगह ले जाना चाहते हैं।’
ग्रीनलैंड पर ट्रंप कर सकते हैं तेजी
हालांकि, डैन्स ने कहा कि ग्रीनलैंड पर बातचीत या डील में जल्द ही काफी प्रगति हो सकती है, लेकिन उम्मीद जताई की इस अधिग्रहण को पूरा होने में ज्यादा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि हमें ग्रीनलैंड के लोगों को साथ लेना होगा। डैन्स ने उन सर्वेक्षणों का जिक्र किया जिसमें कहा गया है कि ग्रीनलैंड के 57000 निवासियों में से ज्यादातर लोग आखिरकार डेनमार्क से अलग होना चाहते हैं। हालांकि, ग्रीनलैंड के PM ने मंगलवार को कहा कि उन लोग डेनमार्क को चुनेंगे।
डैन्स का बयान ऐसे समय में आया है जब उप राष्ट्रपति जेडी वेंस 14 जनवरी को वॉइट में डेनमार्क और ग्रीनलैंड के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। डैन्स ने कहा कि लेन-देन के नजरिए से चीजें तेजी से हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने आगे कहा कि ग्रीनलैंड के लोगों का भरोसा और समर्थन हासिल करने की प्रक्रिया में समय और अमेरिका की तरफ से कोशिश लगेगी।
ग्रीनलैंड पर रूस की भी नजर
इस बीच क्रेमलिन के एक टॉप अधिकारी ने कहा है कि ग्रीनलैंड के लोगों को इस बात पर वोट देने की इजाजत दी जा सकती है कि वे रूसी बनना चाहते हैं या नहीं। पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदव ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को जल्दी करनी चाहिए। अगर राष्ट्रपति ट्रंप जल्दी कदम नहीं उठाते हैं कि ग्रीनलैंड के लोग रूस में शामिल होने के लिए वोट कर सकते हैं।














