द प्रिंट के मुताबिक, ग्रीस की टाटा के साथ यह डील पक्की हो जाती है तो वह इस व्हीकल को खरीदने वाला दूसरा देश बन जाएगा। इससे पहले टाटा के साथ मोरक्को ये डील कर चुका है। टाटा ग्रुप ने अफ्रीकी देश मोरक्को में कम से कम 30 प्रतिशत स्वदेशी कंटेंट के साथ एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाई है।
ग्रीस सरकार ने क्या कहा
ग्रीक रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 12 दिसंबर 2025 को हेलेनिक सेना के जनरल स्टाफ और टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक हुई। इस बैठक में जनरल स्टाफ को टेस्टिंग के लिए 8×8 पहियों वाले बख्तरबंद इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल की अस्थायी उपलब्धता के बारे में बात हुई।
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने पिछले साल की शुरुआत में ग्रीस के एथेंस में DEFEA 2025 रक्षा प्रदर्शनी में अपने फ्लैगशिप WhAP को मुख्य आकर्षण के तौर पर पेश किया था। यह इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल (ICV) या फिर आर्मर्ड पर्सनल कैरियर (APC) दोनों तरह से काम कर सकती है।
क्या है इसकी खासियत
व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म यानी WhAP 12 सैनिकों को ले जाने, 30 mm ऑटोकेनन, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और रिमोट-कंट्रोल्ड वेपन स्टेशन सहित कई तरह के हथियार सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। WhAP का इस्तेमाल रेगिस्तान, पहाड़ों और नदी वाले इलाकों जैसे अलग-अलग जगहों पर लड़ाई और जासूसी सहित कई कामों के लिए किया जा सकता है।
भारतीय सेना ने WhAP के कम संख्या में व्हीकल खरीदे हैं, जिन्हें लद्दाख के अलावा दूसरे ऑपरेशनल इलाकों में तैनात किया गया है। इस आर्मर्ड कॉम्बैट व्हीकल के लिए एक बड़ा ऑर्डर अभी पेंडिंग है। सरकारी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के इस खास प्रोडक्ट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, फ्लोटेशन और प्रोपल्शन के साथ एक इंटीग्रेटेड पावर पैक है।
व्हीकल में दो कॉन्फिगरेशन
WhAP को दो वेपन कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। शुरुआत में यह रूप पर लगे रिमोट-कंट्रोल्ड वेपन सिस्टम के साथ आया। इसमें 30×113 mm ऑटोकेनन और 7.62×51 mm कोएक्सियल मशीन गन लगी थी। इसमें एक ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर और एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल लॉन्चर को इंटीग्रेट करने की संभावना थी। एक और वर्जन BMP 2 के साथ आया। इसमें दूसरे हथियारों के अलावा 30 mm की ऑटोकेनन लगी है।













