कियोसाकी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं जो कर रहा हूं उस पर कायम हूं… मैं 100 डॉलर तक चांदी खरीदूंगा और इंतजार करूंगा।’ इंटरनेशनल लेवल पर अभी इसकी कीमत करीब 85 डॉलर प्रति औंस है। उन्होंने आगे कहा कि अगर चांदी की कीमत गिरती है, तो वे धैर्य रखेंगे और बाजार के स्पष्ट संकेत मिलने का इंतजार करेंगे। चांदी में अपने लंबे समय के विश्वास को दोहराते हुए रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया कि उन्होंने पहली बार 1965 में सिर्फ 1 डॉलर प्रति औंस पर चांदी खरीदी थी। 1990 के आसपास जब कीमतें 4 से 5 डॉलर तक पहुंचीं, तो वे इसके पक्के समर्थक बन गए।
₹300000 पर पहुंचने वाली है चांदी… जनवरी में ही छू लेगी यह आंकड़ा, तेजी कर रही यही इशारा
चांदी बेचने वालों के लिए संदेश
कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में उन लोगों को भी मैसेज दिया जो चांदी बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल बहुत सारे छोटे निवेशक चांदी की कीमतें बढ़ने पर उसे बेच रहे हैं। उनका मानना है कि यह हरकत चांदी के बाजार को गिरा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपनी चांदी को सोने में बदलने की योजना बना रहे हैं।
80 डॉलर पार का मनाया था जश्न
यह पोस्ट उस दिन आई जब कियोसाकी ने चांदी के 80 डॉलर पार करने का जश्न मनाया था। उन्होंने फिर से कहा कि वे 100 डॉलर तक चांदी खरीदते रहेंगे। 12 जनवरी को उन्होंने कहा था, ‘क्या चांदी खरीदने में बहुत देर हो गई है? मैं कहता हूं नहीं।’ कियोसाकी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कीमती धातुओं में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं।
क्या है चांदी का भाव?
आज मंगलवार को चांदी की कीमत में बड़ा उलटफेर हुआ। एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी में सुबह जहां तेजी आई तो दोपहर होते-होते इसमें गिरावट आ गई। यह गिरावट करीब डेढ़ घंटे रही और उसके बाद फिर इसमें तेजी आई। शाम करीब 4 बजे यह 1,131 रुपये की तेजी के साथ 2,70,101 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।














