खुलेआम महिलाओं को दे रहा सिगरेट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में चीनी युवक सड़क पर बुर्का पहनकर जा रही महिलाओं को सिगरेट देते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान कैमरे के पीछे से उसके साथ हंसते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान महिलाएं काफी असहज हो जाती हैं और बिना कोई रिस्पॉन्स दिए चली जाती हैं।
युवक का एक और क्लिप भी सामने आया है जिसमें वह सार्वजनिक जगह पर गैंगस्टर की तरह चलते हुए अजीब व्यवहार कर रहा है। स्थानीय लोगों पर तंज कसता है और सड़क किनारे लगे एक स्टॉल से स्नैक्स उठाकर बिना पैसे दिए हुए चला जाता है। चीनी युवक की इस हरकत पर पाकिस्तानी खूब आगबबूला हो रहे हैं और अपनी सरकार पर चीन के गुलाम होने का आरोप लगा रहे हैं।
युवक की हरकत पर पाकिस्तानियों का फूटा गुस्सा
इसरार अहमद राजपूत नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, पाकिस्तान में चीनियों को अपराध करने की खुली छूट क्यों दी गई है? राजधानी इस्लामाबाद में F-10 सेंटर में एक चीनी अपराधी सरेआम बुर्का पहनी मुस्लिम हमिला को सिगरेट दे रहा है। क्या इन चीनियों को सबक सिखाने वाला कोई नहीं है? उन्होंने आगे लिखा, अगर कोई पाकिस्तानी चीन में किसी महिला को सिगरेट/ड्रग्स दे तो ठीक है, इन चूहे खाने वाले चीनियों को उनकी करनी का फल मिलना चाहिए।
फजल अफगान नामक एक यूजर ने लिखा, एक चीनी आदमी ने पाकिस्तान में मुस्लिम महिलाओं को बेइज्जती से सिगरेट ऑफर की। वे गैंगस्टर की तरह घूमते हैं, लोगों का मजाक उड़ाते हैं और कोई उनसे सवाल करने की हिम्मत नहीं करता। ऐसा तब होता है जब विदेशी भारी कर्ज के जरिए असल में आपके देश के मालिक बन जाते हैं। फजल अफगान ने अन्य पोस्ट में दावा किया कि चीनी युवक ने सोशल मीडिया पर अभियान के बाद माफी मांगी है।














