• International
  • चीनी कर्ज के जाल में उलझा भारत का एक और पड़ोसी, पाकिस्तान, मालदीव या श्रीलंका नहीं है नाम

    ढाका: चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) में हिस्सेदार बनने से पड़ोसी देश बांग्लादेश ठीक उसी तरह के कर्ज के जाल में फंस गया है, जिसमें कभी श्रीलंका था। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई। श्रीलंकाई न्यूज आउटलेट एशियन न्यूज पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ठीक उसी रास्ते पर जा रहा है,


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) में हिस्सेदार बनने से पड़ोसी देश बांग्लादेश ठीक उसी तरह के कर्ज के जाल में फंस गया है, जिसमें कभी श्रीलंका था। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई। श्रीलंकाई न्यूज आउटलेट एशियन न्यूज पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ठीक उसी रास्ते पर जा रहा है, जिस पर कभी श्रीलंका गया था। चीन से अधिक उधारी के चलते 2022 में श्रीलंका डिफॉल्ट की ओर चला गया था, जिससे वहां अव्यवस्था का माहौल पैदा हो गया है।

    रिपोर्ट में बताया गया कि बांग्लादेश कर्ज के जाल में फंस गया है। इसकी पुष्टि बांग्लादेश के राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष एम. अब्दुर रमन खान ने की है। इस दौरान लोन का भुगतान बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा बजट खर्च बन गया है। बांग्लादेश का डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बढ़कर 39 प्रतिशत से अधिक हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2017-18 में 34 प्रतिशत के करीब था।

    बांग्लादेश के प्रमुख अर्थशास्त्री ने क्या बताया

    रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में आयोजित एक सेमिनार में, प्रमुख अर्थशास्त्री मुस्तफिजुर रहमान ने कहा कि बांग्लादेश के राजस्व बजट में वेतन और पेंशन के बाद कृषि और शिक्षा दूसरा सबसे बड़ा व्यय हुआ करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसके अलावा, वित्त सचिव एम. खैरूज्जमान मोजुमदार ने कहा है कि बांग्लादेश का चालू वर्ष का राष्ट्रीय बजट, देश के इतिहास में पहली बार, पिछले वर्ष की तुलना में कम है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, “यह ऐसा है जैसे पहल से ही किसी पतले व्यक्ति को और भी अधिक वजन कम करने के लिए कहा गया हो।”

    बांग्लादेश का बाहरी कर्ज 42 फीसदी बढ़ा

    विश्व बैंक की नवीनतम ‘अंतर्राष्ट्रीय ऋण रिपोर्ट 2025’ के अनुसार, बांग्लादेश का बाहरी ऋण पिछले पांच वर्षों में 42 प्रतिशत बढ़ गया है। कुल विदेशी उधार 2024 के अंत तक लगभग 105 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जो 2010 में 26 अरब डॉलर था। रिपोर्ट में कहा गया है, “बाहरी ऋण अब देश की निर्यात आय का 192 प्रतिशत है, और ऋण सेवा भुगतान निर्यात का 16 प्रतिशत हो गया है; जो ऋण चुकाने के बढ़ते दबाव का संकेत है।” अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश ने चीन के साथ अपने संबंधों को और मजबूत किया है।

    बांग्लादेश में चीन ने मजबूत की पकड़

    रिपोर्ट में कहा गया, “हालांकि, बीजिंग ने अपना सारा दांव एक ही जगह नहीं लगाया है। यह जानते हुए कि अंतरिम सरकार एक अस्थायी व्यवस्था है, चीनी बांग्लादेश में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे अन्य शक्ति केंद्रों के साथ लगातार संपर्क में है, जिनमें जमात-ए-इस्लामी भी शामिल है; यह एक कट्टरपंथी पाकिस्तान समर्थक संगठन है जिसने कथित तौर पर उइघुर अल्पसंख्यकों के साथ बीजिंग के बर्ताव की कभी आलोचना नहीं की है।”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।