पालतू जानवरों पर 2.41 लाख खर्च
स्विगी के ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, इंस्टामार्ट पर होने वाली शॉपिंग में कंडोम पॉपुलर प्रोडक्ट रहा। हर 127 ऑर्डर में 1 ऑर्डर में कंडोम शामिल था। सितंबर में इसकी बिक्री 24 फीसदी बढ़ गई। यह कंडोम शॉपिंग का सबसे बड़ा महीना बना। इसके अलावा, मुंबई के एक यूजर ने शुगर-फ्री रेड बुल पर 16.3 लाख रुपये खर्च किए। चेन्नई के एक यूजर ने सिर्फ पालतू जानवरों के सामान पर 2.41 लाख रुपये खर्च किए।
डिलिवरी पार्टनर्स को टिप देने में बंगलूरू आगे
रिपोर्ट से पता चलता है कि बंगलूरू के एक यूजर ने डिलीवरी पार्टनर्स को 68,600 रुपये की टिप दी। चेन्नई में 59,505 रुपये की टिप दी गई। नोएडा के एक यूजर ने एक ही बार में ब्लूटूथ स्पीकर, SSD और रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर पर 2.69 लाख रुपये खर्च कर दिए। हैदराबाद के एक यूजर ने एक ही बार में 3 iPhone 17 खरीदे और कुल 4.3 लाख रुपये खर्च किए।
सबसे छोटा ऑर्डर 10 रुपये का प्रिंटआउट
रिपोर्ट के मुताबिक, वैलेंटाइन डे पर हर मिनट 666 गुलाब के ऑर्डर आए। रक्षाबंधन, फ्रेंडशिप डे और वैलेंटाइन डे को सबसे ज्यादा सेलिब्रेट किया गया, क्योंकि लोगों ने खूब गिफ्ट खरीदे। शॉपिंग में सबसे छोटा ऑर्डर 10 रुपये का प्रिंटआउट था, जिसे बंगलूरू के एक यूजर ने ऑर्डर किया। मुंबई के एक यूजर ने सिर्फ गोल्ड खरीदने पर 15.16 लाख रुपये खर्च किए। बंगलूरू के एक अकाउंट से 4.36 लाख रुपये के नूडल्स ऑर्डर किए गए। हैदराबाद के एक यूजर ने गुलाब पर 31 हजार रुपये से ज्यादा खर्च किए। नोएडा के एक यूजर ने 1343 प्रोटीन आइटमों पर 2.8 लाख रुपये खर्च किए। यह ट्रेंड दिखाता है कि लोग क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त तरीके से शॉपिंग कर रहे हैं। साथ ही यह ट्रेंड लोगों की हैबिट भी दर्शाता है, जो अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इन ऐप्स के आदी बनते जा रहे हैं।














