• Lifestyle
  • चेहरे से पहले गर्दन पर आ रहा है बुढ़ापा, 4 कारणों से लटकने लगी त्वचा, डॉ. किरण से जान लो कैसे होगी टाइट?

    बढ़ती उम्र के साथ एजिंग के लक्षणों का दिखना एक आम और बहुत ही नेचुरल बात है। ये प्रक्रिया महिलाएं और पुरुष दोनों के जीवन का अभिन्न हिस्सा होती है। इसमें फर्क बस इतना होता है कि किसी इंसान की त्वचा में ये निशान ज्यादा दिखने लगते हैं और किसी में कम दिखते हैं। बता


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 22, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बढ़ती उम्र के साथ एजिंग के लक्षणों का दिखना एक आम और बहुत ही नेचुरल बात है। ये प्रक्रिया महिलाएं और पुरुष दोनों के जीवन का अभिन्न हिस्सा होती है। इसमें फर्क बस इतना होता है कि किसी इंसान की त्वचा में ये निशान ज्यादा दिखने लगते हैं और किसी में कम दिखते हैं। बता दें कि ये एक ऐसी स्थिति होती है, जो आकर ही रहती है। इसमें कोई दो राहे नहीं हैं। ये अनुभव की निशानियां भी होती हैं, लेकिन सिर्फ तभी जब उम्र के साथ बुढ़ापा नजर आए। अगर आपकी उम्र कम है और फिर भी त्वचा में ये निशानियां दिख रही हैं, तो ये परेशानी का सबब है। अब आप कहेंगे कि बुढ़ापे के निशान मतलब क्या है, हम किस तरह समझें कि हमारी त्वचा पर ये वार्निंग साइन नजर आ रहे हैं?

    बुढ़ापे के निशान क्या हैं?

    • झुर्रियां और फाइन लाइन्स
    • ढीली त्वचा
    • दाग-धब्बे उभरना
    • स्किनड्राइनेस
    • त्वचा का पतला दिखना जैसी चीजें शामिल हैं।

    सबसे पहले कहां दिखते हैं एजिंग के निशान?

    ये बहुत ही अहम सवाल है कि सबसे पहले एजिंग के निशान कहां नजर आते हैं? इसका जवाब वैसे आप ऊपर के लक्षण देखते हुए समझ रहे होंगे कि चेहरे पर नजर आते हैं। मगर ये सच नहीं है। दरअसल, गर्दन एक ऐसा हिस्सा है, जहां बुढ़ापे की निशानियां सबसे पहले नजर आते हैं। यहां कि त्वचा चेहरे के मुकाबले ज्यादा जल्दी लटकी हुई और धारियों से भरी हुई नजर आती है। अब सवाल उठता है कि ऐसा क्यों होता है? तो इस सवाल का जवाब एमडी डॉक्टर किरण सेठी ने अपनी इंस्टाग्राम वीडियो में दिया है।

    गर्दन की त्वचा पहले क्यों लटकती है?

    दरअसल, डॉक्टर किरण सेठी की वीडियो के मुताबिक, चेहरे के मुकाबले गर्दन की त्वचा पर बुढ़ापे के निशान दिखने के पीछे कुछ बहुत ही अहम कारण होते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं:

    • गर्दन की त्वचा बहुत ज्यादा पतली होना अहम वजह है।
    • गर्दन में ब्लड सर्कुलेशन कम होता है। इससे भी त्वचा पर असर होता है।
    • गर्दन में फ्रिक्शन और मूवमेंट ज्यादा होती है।
    • सबसे ज्यादा जरूरी कारण ये है कि हम गर्दन की त्वचा का चेहरे की तरह का ख्याल नहीं रखते हैं।

    इन कारणों की वजह से ही गर्दन की त्वचा बहुत ढ़ीली और झुर्रियों से भरी हुई दिखाई देती है। अब हमें ये पता चल चुका है कि समस्या कहां आ रही है और क्यों आ रही है। अब समझने वाली बात है कि क्या इस स्थिति से बचा जा सकता है?

    गर्दन का कैसे करें बचाव?

    • हायल्यूरोनिक एसिड का इस्तेमाल करें। ये गर्दन की रेखाओं को चिकना करता है और हाइड्रेशन को बढ़ावा देता है।
    • प्लैटिसमल बैंड के लिए बोटोक्स कर सकते हैं। इससे बैंड को नरम किया जा सकता है और गर्दन ऊपर उठी हुई दिखती है
    • इसके अलावा, आप डॉक्टर से सलाह लेकर कुछ क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन कसने, टोनकरनेऔरपिगमेंटेशनकोसुधारनेमेंमददमिलेगी
    • हल्के एक्टिवेस और डेलीसनब्लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पतलेपन और स्किनडैमेज को रोकने में मदद मिल सकती है।

    स्किन केयर पर ध्यान दें

    जी हां, अगर आप गर्दन की त्वचा का ख्याल रखना चाहते हैं, तो स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। आप चेहरे का जितना ख्याल रखते हैं, अगर उतना ख्याल स्किन का भी रखने लगेंगे तो गर्दन में बुढ़ापे के निशान उभर कर नहीं आएंगे। इस तरह आपकी त्वचा बराबरी से या यूं कहें कि एक ही समय पर बूढ़ी होती नजर आएगी।

    (डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। आज़ाद हिन्द इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।