• Technology
  • छोटे बच्‍चों का ये हाल कर देता है स्‍मार्टफोन, 13 साल से कम उम्र है आपका बच्‍चा, तो जानें जरूरी बात

    Smartphone dangerous for children : आजकल छोटे बच्चे भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन 13 साल की उम्र से पहले बच्चों को स्मार्टफोन देना खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि एक स्टडी कह रही है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (AAP) में छपी एक नई स्टडी के मुताबिक, स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Smartphone dangerous for children : आजकल छोटे बच्चे भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन 13 साल की उम्र से पहले बच्चों को स्मार्टफोन देना खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि एक स्टडी कह रही है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (AAP) में छपी एक नई स्टडी के मुताबिक, स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से बच्चों की नींद खराब हो सकती है और मोटापा भी बढ़ सकता है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन का उपयोग करने से बच्चे डिप्रेशन का भी शिकार हो सकते हैं। इस स्टडी में स्मार्टफोन जैसे गैजेट्स का बच्चों और युवाओं के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को जांचा गया है। इन दिनों दुनिया भर में बच्चों पर टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के असर को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। ऐसे में इस स्टडी ने काफी कुछ साफ कर दिया है।

    स्टडी में 21 जगहों के बच्चे हुए शामिल

    फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में मनोचिकित्सा के प्रोफेसर और बाल-किशोर मनोचिकित्सक रान बारजिलाय के नेतृत्व में AAP स्टडी हुई। स्टडी में अमेरिका की 21 जगहों के 10,500 से ज्यादा बच्चों के डेटा का विश्लेषण किया गया। स्टडी में 13 साल की उम्र के बच्चों की तुलना में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले 13 साल से कम उम्र के बच्चों में नींद की समस्या का खतरा 60% से ज्यादा और मोटापे का खतरा 40% से ज्यादा पाया गया।

    बच्चे हो सकते हैं डिप्रेशन, मोटापे और कम नींद का शिकार

    रिचर्सर ने यह निष्कर्ष निकाला कि शुरुआती किशोरावस्था में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से डिप्रेशन, मोटापे और अपर्याप्त नींद जैसी दिक्कतें आ सकती हैं। उन्होंने युवाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक नीति डेवलप करने की सलाह दी है। बारजिलाय ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया, “यह ऐसी चीज नहीं है, जिसे आप निश्चित रूप से अनदेखा नहीं कर सकते हैं।”

    ऑस्ट्रेलिया ने बच्चों के लिए बैन किया सोशल मीडिया

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया है। ऐसा करना वाला यह दुनिया का पहला देश बन गया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने के बाद अब मलेशिया और अन्य देश भी इस पर विचार कर रहे हैं। अगले साल और भी कई देश ऐसे कदम उठा सकते हैं ताकि बच्चों को सोशल मीडिया, स्मार्टफोन और इंटरनेट से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।