‘लेट्स सिनेमा’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जन नायकन’ का ट्रेलर नए साल के दूसरे दिन यानी शुक्रवार, 2 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाला है। पहले ऐसी अटकलें थीं कि यह नए साल के मौके पर 1 जनवरी की आधी रात को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फैंस को एक और दिन इंतजार करना पड़ सकता है।
फिल्म में 7 खूंखार हिंसक एक्शन सीक्वेंस
इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि विजय की इस आखिरी फिल्म में एक-दो नहीं, बल्कि 7 जबरदस्त और हिंसक एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं। इससे पहले, ‘लियो’ में भी थलपति विजय ने भारी एक्शन सीक्वेंस किए थे। यह खबर तब आई है, जब मंगलवार को ही ‘जन नायकन’ का हिंदी गाना ‘जिये तेरे ही सहारे’ का लिरिकल वर्जन रिलीज हुआ है।
हिंदी में ‘जन नेता’ नाम से रिलीज, कास्ट में बॉबी देओल भी
‘जना नायकन’ को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। इसे हिंदी में ‘जन नेता’ के नाम से सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। यह एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें थलपति विजय लीड रोल में हैं। उनके साथ फिल्म में पूजा हेगड़े और बॉबी देओल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। जबकि मामिथा बैजू, प्रियामणि, गौतम वासुदेव मेनन, नारायण भी सपोर्टिंग कास्ट में नजर आएंगे।
‘जना नायकन’ की कहानी
हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की कहानी को लेकर चुप्पी साध रखी है। लेकिन बताया जाता है कि ‘जना नायकन’ एक आम आदमी की कहानी है, जो एक अन्याय को देखकर सड़क किनारे खड़े होकर तमाशा देखने की बजाय, आवाज उठाने का फैसला करता है। देखते ही देखते वह लोकल लोगों का नेता बन जाता है। उसके काम से दूसरे लोग भी प्रेरित होते हैं। विजय का यह किरदार एक एक्स पुलिस अफसर होता है। अब ना चाहते हुए भी उसे स्थानीय राजनीति में लोगों के हक के लिए उतरना पड़ता है।
कहानी में ट्विस्ट, TVK के प्रचार का भी आरोप
कहानी में मोड़ तब जाता है, जब सत्ता में आने के साथ ही उसे अपने आदर्शों, खतरों और समुदाय के लोगों की उम्मीदों के बीच खतरों का सामना करना पड़ता है। ‘जन नायकन’ को कई लोग उनकी असल जिंदगी की राजनीति में एंट्री, उनकी पार्टी TVK के प्रचार के तौर पर भी देख रहे हैं।
फिल्म में इंसान बनाम AI का भी एंगल
इससे पहले कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि फिल्म की कहानी में एक युवा महिला की जिंदगी भी शामिल है, जो इस जन नेता की जिंदगी में अहम भूमिका निभाती है। कुछ अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, कहानी में इंसान बनाम AI एलिमेंट की मौजूदगी के भी संकेत हैं।
डायरेक्टर ने रीमेक फिल्म होने से किया इनकार
दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा रही है कि ‘जन नायकन’ असल में नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर ‘भगवंत केसरी’ से प्रेरित एक रीमेक फिल्म है। हालांकि, डायरेक्टर एच. विनोद ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि यह फिल्म ‘100% थलपति’ प्रोजेक्ट है और कहानी ओरिजनल है।














