• Entertainment
  • जन नायकन ट्रेलर: थलपति विजय की आखिरी फिल्म की दमदार झलक, बॉबी देओल के खूंखार अवतार ने उड़ाए होश

    थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म में थलपति विजय और बॉबी देओल आमने-सामने हैं, जिसकी झलक ट्रेलर में दिखाई गई है। फिल्म की कहानी सत्ता के खेल की है, जिसमें खूब खून-खराबा देखने को मिलने वाला है। बॉबी देओल एकदम


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 3, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म में थलपति विजय और बॉबी देओल आमने-सामने हैं, जिसकी झलक ट्रेलर में दिखाई गई है। फिल्म की कहानी सत्ता के खेल की है, जिसमें खूब खून-खराबा देखने को मिलने वाला है। बॉबी देओल एकदम खूंखार लग रहे हैं। वह विलेन बने हैं और उनका रोल ‘एनिमल’ से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।

    जन नायकन’ के ट्रेलर और फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इसकी रिलीज के बाद थलपति विजय पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे और एक्टिंग को अलविदा कह देंगे। ‘जन नायकन’ के ट्रेलर में थलपति विजय एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आ रहे हैं, जो बेखौफ है और किसी से डरते नहीं है। वह सत्ता के नशे में चूर अपराधियों को खत्म करने का बीड़ा उठाते हैं। वहीं,बॉबी देओल विलेन बने हैं। थलपति विजय का किरदार विलेन बॉबी देओल के आतंक को खत्म करने की कसम खाते हैं।

    यहां देखिए ‘जन नायकन’ का हिंदी ट्रेलर ‘जन नेता’:

    ‘जन नायकन’ के ट्रेलर में क्या है?

    ‘जन नायकन’ के ट्रेलर में थलपति विजय का किरदार आम जनता के हक के लिए लड़ता दिखाई देता है, जबकि बॉबी देओल विलेन के रोल में अपना आतंक फैलाए जा रहे हैं। थलपति विजय और बॉबी के बीच तगड़ी भिड़ंत भी होगी, जिसकी झलक ट्रेलर में दिखाई गई है। थलपति विजय ने वेट्री कोंडन का किरदार निभाया है, जो कभी एक बड़ा पुलिस अफसर था, लेकिन अब बेटी के साथ शांत जिंदगी बिता रहा है। वह सबसे अपनी पहचान छुपाकर रखता है।

    बेटी को बचाने और बॉबी देओल से लड़ने वेट्री की वापसी

    लेकिन वेट्री की जिंदगी तब बदल जाती है, जब देशभर में खतरनाक ताकतें उभरने लगती हैं और अपना जाल फैलाने लगती हैं। तब वेट्री को अपने एक्शन अवतार में वापस आना पड़ता है। जहां एक तरफ उसे बेटी को बचाना है तो दूसरी ओर खूंखार विलेन बॉबी देओल से भी लड़ना है।

    ‘जन नायकन’ 9 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज

    ‘जन नायकन’ को एच विनोद ने डायरेक्ट किया है और यह 9 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज होगी। फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं। मूल रूप से तमिल भाषा में बनी ‘जन नायकन’ को हिंदी भाषा में ‘जन नेता’ के नाम से रिलीज किया जाएगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।