• Entertainment
  • ‘जहीर खान पहले गणपति का दीपक जलाते हैं’, सागरिका घाटगे का खुलासा, दूसरे धर्म में शादी पर मिली थी चेतावनी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने साल 2017 में क्रिकेटर जहीर खान से शादी की थी। दोनों के धर्म अलग-अलग हैं, पर अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जहीर बढ़-चढ़कर हिंदू त्योहार सेलिब्रेट करते हैं। गणेश उत्सव में वो पहले गणपति का दीपक जलाते हैं। इसके अलावा उन्होंने डेटिंग, प्रपोजल और शादी से पहले मिली चेतावनी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने साल 2017 में क्रिकेटर जहीर खान से शादी की थी। दोनों के धर्म अलग-अलग हैं, पर अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जहीर बढ़-चढ़कर हिंदू त्योहार सेलिब्रेट करते हैं। गणेश उत्सव में वो पहले गणपति का दीपक जलाते हैं। इसके अलावा उन्होंने डेटिंग, प्रपोजल और शादी से पहले मिली चेतावनी के बारे में खुलकर बात की है।

    सागरिका घाटगे और जहीर खान की शादी को 8 साल हो गए हैं। उनका रिश्ता पहले की तरह ही मजबूत है। दोनों हरभजन सिंह के पॉडकास्ट में नजर आए। शादी के बारे में खुलकर बात की। बताया कि कैसे जहीर को सागरिका को डेट करने से पहले चेतावनी दी गई थी कि अगर वो सीरियस नहीं हैं तो ऐसा न करें। ये भी बताया कि कैसे दोनों एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं, जो उनके रिश्ते की नींव है।

    शादी करके सेटल होना चाहते थे जहीर खान

    यूट्यूब चैनल Who’s The Boss? पर जहीर के बारे में बात करते हुए गीता बसरा ने कहा, ’10-15 साल पहले जब मैं उनसे मिलती थी तो वह सिंगल थे।’ फिर सागरिका ने मजाक में पूछा कि क्या उनके अफेयर्स थे और कहा, ‘सिंगल या इधर-उधर?’ इस पर गीता ने कहा, ‘वह मुझे नहीं पता, लेकिन उस समय वह मुझसे पूछते थे कि अगर तुम्हें कोई अच्छी लड़की मिले, तो मुझे बताना। वह उस समय शादी के लिए तैयार थे। वह चाहते थे कि कोई उनकी जिंदगी में आए और वह सेटल हो जाएं।’

    दोस्तों ने दी थी चेतावनी

    सागरिका ने इस दौरान खुलासा किया कि वो क्रिकेटर या एक्टर से शादी नहीं करना चाहती थीं। इस पर जहीर ने याद किया कि डेटिंग से पहले वो सागरिका को काफी समय से जानते थे। वो कहते हैं, ‘मैं उसे काफी समय से जानता था, लेकिन पर्सनली नहीं, हमारे कई कॉमन दोस्त थे। लेकिन जब भी उसका नाम आता था, मुझे हमेशा अलर्ट कर दिया जाता था कि अगर तुम इस तरफ जा रहे तो तुम्हें सीरियस होना पड़ेगा। उसके सभी दोस्त मुझसे यही कहते थे।’

    दोस्तों ने दी थी वॉर्निंग

    सागरिका ने बताया कि जहीर शुरू में उन्हें डेट पर पूछने में क्यों हिचकिचा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘जब हम साथ में डिनर पर जाते थे, तो मेरे साथ हमेशा मेरे बेस्ट फ्रेंड्स होते थे, दो लड़के, बॉडीगार्ड। उसने मुझे डेट के लिए पूछा, लेकिन कहा कि यह इन दो दोस्तों के बिना एक प्रॉपर डेट होगी।’ जहीर ने बाद में माना कि उन्होंने IPL सीजन के बीच गोवा में उन्हें प्रपोज किया था।

    जहीर से मिलने के बाद बदला नजरिया

    सागरिका ने ये भी बताया कि जहीर से मिलने के बाद उनका नजरिया बदल गया। वो कहती हैं, ‘मैं बहुत क्लियर थी। किसी क्रिकेटर या एक्टर से शादी नहीं करना चाहती थी। लेकिन जहीर से मिलने के बाद नजरिया बदल गया।’ पर जहीर का कहना है कि सागरिका एक्ट्रेस या कुछ और नहीं भी होतीं, तो भी फर्क नहीं पड़ता। क्रिकेटर्स उस तरह से नहीं देखते हैं।

    सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया

    जहीर की तारीफ करते हुए कहा गया कि वो गणपति उत्सव के दौरान सबसे पहले दीया जलाते हैं। इस पर जहीर ने कहा, ‘मेरे पैरेंट्स ने सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया है। वही करना चाहिए, जिससे खुशी मिले। इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए कि लोग क्या कहते हैं। अगर वो किसी चीज का सम्मान करती है तो मुझे भी उसका सम्मान करना चाहिए, क्योंकि हम शादी में एकसाथ हैं।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।