जावेद अख्तर IANS से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मुंबई में कभी ऐसा महसूस नहीं किया है। यही नहीं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इंडस्ट्री में रहमान का आज भी बहुत सम्मान है। जावेद साहब ने कहा, ‘मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया। मैं यहां मुंबई में लोगों से मिलता हूं। वे उनका बहुत सम्मान करते हैं।’
‘लोग सोच सकते हैं कि रहमान वेस्ट में बिजी हो गए हैं’
जावेद अख्तर ने आगे कहा कि कई लोग यह मान सकते हैं कि एआर रहमान अपने बिजी इंटरनेशनल शेड्यूल और बड़े-बड़े शो की वजह से ज्यादातर उपलब्ध नहीं रहते हैं। इनमें काफी समय और कमिटमेंट लगता है। उन्होंने कहा, ‘लोग सोच सकते हैं कि वह वेस्ट में बहुत बिजी हो गए हैं। वे सोच सकते हैं कि उनके शो बहुत बड़े होते हैं। वह उन शो में बहुत समय बिताते हैं। इसलिए, वह हमारे लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।’
‘रहमान से संपर्क करने से हिचकिचाते हैं छोटे प्रोड्यूसर’
गीतकार ने आगे यह भी बताया कि इंडस्ट्री में एआर रहमान का कद इतना बड़ा है कि छोटे प्रोड्यूसर भी अक्सर उनसे संपर्क करने में हिचकिचाते हैं। उन्होंने कहा, ‘रहमान इतने बड़े आदमी हैं। एक छोटा प्रोड्यूसर भी उनके पास जाने से डरता है। उन्होंने इंडस्ट्री में सांप्रदायिक तत्व या कम्युनल सोच की बात को खारिज करते हुए कहा, ‘मैं सबको यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि एआर रहमान से संपर्क करना आसान है और मुझे लगता कि अगर कोई उनसे संपर्क करेगा तो वह जरूर जवाब देंगे। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई सांप्रदायिक तत्व है। आप उनसे क्यों नहीं मिलते? वह जरूर आएंगे।’
एआर रहमान ने काम की कमी पर कही कम्युनल एलिमेंट की बात
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही BBC एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने कहा था कि उन्हें बीते करीब 8 साल से बॉलीवुड में कम काम मिल रहा है। बीते साल रिलीज ‘छावा’ और आगे ‘रामायणम्’ के लिए म्यूजिक कम्पोज कर रहे रहमान ने कहा, ‘जो लोग क्रिएटिव नहीं हैं, उनके पास अब चीजों का फैसला करने की पावर है, और यह शायद कोई सांप्रदायिक चीज भी हो सकती है, लेकिन मेरे सामने नहीं।’
रहमान बोले- मेरे पास ये बातें चाइनीज व्हिस्पर्स की तरह आती हैं
रहमान ने आगे कहा, ‘यह बातें मेरे पास चाइनीज व्हिस्पर्स की तरह आती हैं कि उन्होंने आपको बुक किया था, लेकिन म्यूजिक कंपनी ने आगे बढ़कर अपने पांच कंपोजर हायर कर लिए। मैंने तब यही कहा कि ओह, यह बहुत अच्छा है, मेरे लिए आराम है, मैं अपने परिवार के साथ चिल कर सकता हूं।’














