• Sports
  • टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, SRH के 13 करोड़ के खिलाड़ी को कर दिया बाहर

    इंग्लैंड ने 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी शुरुआती टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के आगामी सफेद गेंद वाले दौरे के लिए भी चुनी गई है जिसमें टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बस एक बदलाव है। तेज


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 30, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इंग्लैंड ने 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी शुरुआती टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के आगामी सफेद गेंद वाले दौरे के लिए भी चुनी गई है जिसमें टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बस एक बदलाव है। तेज गेंदबाज जोश टंग को पहली बार टी20आई में खेलने का मौका मिला है। वे श्रीलंका दौरे और टी20 वर्ल्ड कप दोनों के लिए टीम में शामिल हैं।

    जोश टंग को मिला टीम में मौका

    हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और सफेद गेंद के कप्तान हैरी ब्रूक का मानना है कि टंग की तेज गेंदबाजी और उछाल वाली गेंदें उपमहाद्वीप की पिचों के लिए बहुत अच्छी साबित होंगी। हालांकि, उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन इस साल के द हंड्रेड में उन्होंने 14 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने एशेज में भी शानदार प्रदर्शन किया जहां उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 18.58 की औसत से 12 विकेट लिए। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उन्होंने पांच विकेट लिए थे, जिससे इंग्लैंड को 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत मिली थी। उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

    दूसरी ओर, जोफ्रा आर्चर को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है भले ही वे अभी भी बाएं पैर की चोट से उबर रहे हैं। इस चोट के कारण वे एशेज के तीसरे टेस्ट के बाद से बाहर थे। चोट की वजह से आर्चर श्रीलंका में होने वाली टी20आई सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इस चोट से पहले आर्चर एशेज में इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे। उन्होंने 27.11 की औसत से 9 विकेट लिए थे, जिसमें एडिलेड में पांच विकेट का प्रदर्शन भी शामिल था। उसी मैच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक भी लगाया था। दूसरी तरफ, जेमी स्मिथ को दोनों टीमों से बाहर रखा गया है क्योंकि ओपनर के तौर पर उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन , जिन्हें आईपीएल 2026 नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये में खरीदा था, वे भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर रहने वाले एक प्रमुख खिलाड़ी हैं।

    30 जनवरी से टी20आई सीरीज

    ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम श्रीलंका के सफेद गेंद वाले दौरे के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड 22 से 27 जनवरी के बीच कोलंबो में तीन वनडे मैच खेलेगा। इसके बाद, वे 30 जनवरी से कैंडी में तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेलेंगे। टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को नेपाल, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और इटली के साथ ग्रुप में रखा गया है। इंग्लैंड अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ करेगा।

    श्रीलंका के लिए टी20आई और टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआती टीम इस प्रकार है:

    हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर (केवल वर्ल्ड कप के लिए), टॉम बैंटन, जैकब बेटेल, जोस बटलर, ब्रायडन कारसे (केवल श्रीलंका दौरे के लिए), सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।