आइए आपको 5 पॉइंट्स में बताते हैं कि इस मामले में क्या पता चला है-
1. टीम घोषित होने के बाद प्लेयर्स से मिले नकवी
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा रविवार दोपहर की गई थी। इसके ठीक बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी लाहौर में पाकिस्तानी प्लेयर्स और हेड कोच माइक हेसन से मिले है। भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुलाकात के बाद पीसीबी ने रिलीज जारी की है। इस रिलीज में कहा गया है कि नकवी ने प्लेयर्स और हेड कोच को साफ कहा है कि अगले महीने भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेना सरकार के निर्देश पर निर्भर है। सरकार की तरफ से जो भी निर्देश मिलेगा, उसके हिसाब से काम किया जाएगा।
2. सरकार के सिग्नल का इंतजार करेगी पीसीबी
पीसीबी रिलीज के मुताबिक, नकवी ने प्लेयर्स को आईसीसी के बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने के फैसले के बारे में भी विस्तार से समझाया है। नकवी ने प्लेयर्स से कहा कि टीम चुनने का मतलब टूर्नामेंट में पक्का भाग लेना नहीं है। नकवी ने कहा,’हम सरकार के सिग्नल का इंतजार कर रहे है और जो भी सरकार हमें कहेगी, वो हम करेंगे। इस मामले में अभी सरकार के स्तर पर चर्चा जारी है, क्योंकि मैच भारत और श्रीलंका में आयोजित हो रहे हैं।’
3. सरकार मना करेगी तो टीम नहीं भेजेगा पाकिस्तान
नकवी ने प्लेयर्स से कहा,’यदि पाकिस्तान सरकार हमें टूर्नामेंट में भाग लेने से इंकार करेगी तो हम उस निर्देश को मानेंगे। हम वर्ल्ड कप में खेलने नहीं जाएंगे।’ बता दें कि नकवी पाकिस्तान सरकार में आंतरिक गृहमंत्री भी हैं। नकवी ने प्लेयर्स को यह भी रिमाइंड कराया है कि फैंस को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने टीम से टी20 वर्ल्ड कप और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही व्हाइट बॉल सीरीज में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करने की अपील की है।
4. प्लेयर्स ने कहा है कि हम हर फैसले में साथ
पीसीबी रिलीज के मुताबिक, प्लेयर्स ने भी नकवी से कहा है कि वे हर फैसले में उनके साथ हैं। प्लेयर्स ने इस्लामाबाद की तरफ से वर्ल्ड कप के बॉयकॉट की सलाह का समर्थन करते हुए कहा,’आप और सरकार जो भी फैसला लेंगे, हम आपके साथ हैं।’ पाकिस्तान ने रविवार को सलमान अली आगा के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी।
5. आईसीसी दे चुकी है कठोर कार्रवाई की चेतावनी
आईसीसी पहले ही पाकिस्तान को कठोर कार्रवाई की चेतावनी दे चुका है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करने की बात कहने के बाद उन्हें फटकार लगाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी ने साफ कहा था कि ऐसा करने पर पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड से बाहर कर दिया जाएगा। आईसीसी उसकी घरेलू लीग PSL में खेलने के लिए भी विदेशी खिलाड़ियों को NOC नहीं देगी। उसके साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज आयोजित नहीं की जाएगी।














