• Technology
  • टेक न्‍यूज 17 जनवरी : एमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल सबके ल‍िए शुरू, ईरान में इंटरनेट बंद के 192 घंटे, जानें 5 प्रमुख खबरें

    नमस्‍कार, आज़ाद हिन्द टेक पढ़ रहे हैं आप; 17 जनवरी की प्रमुख टेक न्‍यूज इस प्रकार हैं। साल की पहली सेल एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ग्रेट रिपलब्‍ल‍िक डे सेल के नाम से सभी यूजर्स के लिए अब शुरू हो गई है। ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद किए गए इंटरनेट बंद को 192 घंटे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 17, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नमस्‍कार, आज़ाद हिन्द टेक पढ़ रहे हैं आप; 17 जनवरी की प्रमुख टेक न्‍यूज इस प्रकार हैं। साल की पहली सेल एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ग्रेट रिपलब्‍ल‍िक डे सेल के नाम से सभी यूजर्स के लिए अब शुरू हो गई है। ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद किए गए इंटरनेट बंद को 192 घंटे पूरे हो गए हैं। तीसरी अहम खबर में, चैटजीपीटी पर विज्ञापनों की टेस्टिंग शुरू हो रही है। जानते हैं आज की 5 प्रमुख खबरें।

    1. Amazon Great Republic day sale 2026 सबके ल‍िए शुरू, Flipkart Sale 2026 भी Live

    Amazon Great Republic day sale 2026 सबके ल‍िए शुरू हो गई है। Flipkart Sale 2026 भी Live कर दी गई है। दोनों प्‍लेटफॉर्म्‍स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं, लेकिन सबकी नजर आईफोन पर टिकी हुई हैं। आईफोन 17 सीरीज पर अच्‍छी डील्‍स फ्लिपकार्ट पर दी जा रही हैं। बाकी मॉडलों को आईफोन 16 और 15 को फ्लिपकार्ट और एमेजॉन दोनों पर बेचा जा रहा है।

    आज़ाद हिन्द टेक ने आईफोन 16 की डील्‍स पर रिसर्च करके आपके लिए जानकारी जुटाई है। पढ़ने के लिए क्‍ल‍िक करें।

    • एमेजॉन सेल में iphone 17 Pro को 1 लाख 25 हजार 400 रुपये में लिया जा सकता है। इसमें 6500 रुपये की छूट कूपन ऑफर और 3 हजार रुपये की छूट बैंक डिस्‍काउंट पर है।
    • एमेजॉन सेल में iphone 17 Pro मैक्‍स को कम से कम 1 लाख 40 हजार 400 रुपये में लिया जा सकता है।
    • अगर आप ऐपल के सबसे पतले स्‍मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो उसे 91,249 रुपये में लिया जा सकता है।

    ज्‍यादा अपडेट के लिए क्‍ल‍िक करके लाइव ब्‍लॉग पर जाएं।

    2. ईरान में इंटरनेट बंद के 192 घंटे

    ईरान में इंटरनेट बंद के 192 घंटे यानी 8 दिन पूरे हो गए हैं। सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद लागू हुई इंटरनेट बंदी की वजह से ईरान की पूरी जनता मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं से कटी हुई है। हालांक‍ि देश की कुछ आबादी स्‍टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर रही है।

    3. चैटजीपीटी पर विज्ञापनों की टेस्टिंग

    जिस बात को काफी वक्‍त से कहा जा रहा था, वह सच हो गई है। ओपनएआई के को-फाउंडर सैम ऑल्‍टमैन ने कहा है कि चैटजीपीटी के फ्री और गो प्‍लान इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए विज्ञापनों की टेस्टिंग शुरू की जा रही है। आसान भाषा में कहें तो चैटजीपीटी पर अब विज्ञापन देखने पड़ेंगे। हालांकि इसका तरीका कैसा होगा, अभी स्‍पष्‍ट नहीं है। सैम ऑल्‍टमैन ने एक पोस्‍ट में ल‍िखा है कि कंपनी ऐसे विज्ञापन नहीं दिखाएगी जो चैटजीपीटी के जवाबों को प्रभावित करें। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि एडवरटाइजर्स के साथ यूजर्स की बातचीत को प्राइवेट रखा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि बहुत से लोग एआई का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन फ्री में। ऐसे यूजर्स के लिए यह बिजनेस मॉडल काम कर सकता है।

    4. Vivo X200T के फीचर्स लीक

    अपकमिंग स्‍मार्टफोन ‘वीवो एक्‍स200टी’ के स्‍पेस‍िफ‍िकेशंस लीक हो गए हैं। इस फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले, डाइमेंसिटी 9400 प्‍लस चिपसेट, 12 जीबी रैम, 50 मेगापिक्‍सल के 3 रियर और 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। 6200एमएएच की बैटरी होगी जो 90 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह 40 वॉट की वायरलैस चार्जिंग के साथ भी आएगा।

    5. भारत बनेगा एआई एम्‍पावर्ड : आकाश अंबानी

    रिलायंस जियो इन्‍फाेकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि जियो के 50 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स, ग्राहकों की जरूरतों की गहरी समझ और देशभर में फैले डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिये रिलायंस इंटेलिजेंस को वह ताकत मिलेगी जिससे भारत सिर्फ AI-enabled ही नहीं, बल्कि AI-empowered बनेगा। इससे हर नागरिक और हर एंटरप्राइज, AI टूल्स का इस्तेमाल करके तरक्‍की कर पाएगा। गौरतलब है कि रिलायंस, जियो के बाद अब एआई के क्षेत्र को आम आदमी के लिए सस्‍ता और आसान बनाने पर काम कर रही है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।