• Technology
  • टेक न्‍यूज 19 जनवरी : आसुस नहीं बनाएगी स्‍मार्टफोन, सैमसंग Galaxy S26 सीरीज के मॉडल लीक, 5 बड़ी खबरें

    नमस्‍कार, नवभारत टाइम्‍स टेक पढ़ रहे हैं आप। 19 जनवरी की प्रमुख टेक न्‍यूज इस प्रकार हैं। जानमानी कंपनी आसुस ने नए फोन नहीं बनाने का ऐलान किया है। कंपनी अब एआई हार्डवेयर पर फोकस करेगी। सैमसंग की अपकमिंग गैलेक्‍सी एस26 सीरीज के मॉडलों के नाम गलती से लीक हो गए हैं। चीन में एक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नमस्‍कार, नवभारत टाइम्‍स टेक पढ़ रहे हैं आप। 19 जनवरी की प्रमुख टेक न्‍यूज इस प्रकार हैं। जानमानी कंपनी आसुस ने नए फोन नहीं बनाने का ऐलान किया है। कंपनी अब एआई हार्डवेयर पर फोकस करेगी। सैमसंग की अपकमिंग गैलेक्‍सी एस26 सीरीज के मॉडलों के नाम गलती से लीक हो गए हैं। चीन में एक लड़की ने 3 गेमिंग कंसोल मिलाकर 1 बना दिया। विंडोज 11 अपडेट में समस्‍याएं आई हैं और एक्‍स पर क्र‍िएटर्स को कमाई का पैसा मिलने लगा है। इन सभी खबरों को फटाफट से जान लेते हैं।

    1. आसुस अब नहीं बनाएगी स्‍मार्टफोन

    जानी-मानी कंपनी आसुस ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वह इस साल नए स्‍मार्टफोन लेकर नहीं आएगी। काफी वक्‍त से इसकी चर्चा थी, लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह बता दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आसुस के चेयरमैन जॉनी शी ने बताया है कि इस साल कंपनी अपनी फोन लाइनअप में नए मॉडल नहीं जोड़ेगी। हालांकि जो लोग आसुस स्‍मार्टफोन इस्‍तेमाल कर रहे हैं, उन्‍हें पूरा सपोर्ट दिया जाएगा। आसुस की जेनफोन सीरीज और ROG सीरीज पूरी दुनिया में मशहूर हैं। कंपनी का मानना है कि यह मार्केट पहले से ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी है, जहां मुनाफा कमाना मुश्‍क‍िल हो गया है।

    क्‍या है तैयारी : आसुस अब एआई हार्डवेयर पर अधिक ध्‍यान देगी। वह एआई सेंट्रिक सिस्‍टमों में न‍िवेश की योजना बना रही है, जिनमें इंटेलिजेंट मशीनें, रोबोटिक्‍स शामिल हैं।

    2. सैमसंग ने गलती से बता दिए Galaxy S26 सीरीज के मॉडल

    सैमसंग की फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज बहुत जल्‍द लॉन्‍च होने वाली है और कंपनी ने गलती से इसके मॉडल बता दिए हैं। एक प्रमोशनल डॉक्‍युमेंट को सैम मोबाइल ने देखा है जिसके अनुसार, कंपनी ने Galaxy S26, Galaxy S26 Plus और Galaxy S26 Ultra मॉडलों का जिक्र स्‍पष्‍ट रूप से किया है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि कंपनी बेस मॉडल को प्रो नाम देगी और प्‍लस मॉडल की जगह अपना स्‍लिम स्‍मार्टफोन ‘ऐज’ लेकर आएगी, लेकिन फ‍िलहाल ऐसा नहीं दिख रहा है।

    कब है लॉन्‍चि‍ंग: Galaxy S26 सीरीज की लॉन्‍च डेट अभी ऑफ‍िशियल नहीं है। कुछ रिपोर्टों में 25 फरवरी लॉन्‍च डेट की बात सामने आई है।

    3. चीन की लड़की का कमाल: 3 गेमिंग कंसोल मिलाकर बना दिया 1

    चीन की एक लड़की ने 3 गेमिंग कंसोल को मिलाकर 1 बना दिया है। नई मशीन को उसने Ningtendo PXBOX 5 नाम दिया है, क्‍योंकि इसे PlayStation 5, Xbox Series X और Nintendo Switch 2 को एकसाथ जोड़कर बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनी लड़की एक गेमर है और उसे बार-बार तीन कंसोल बदलने पड़ते थे। उससे निपटने के लिए उसने एक गेमिंग कंसाेल बनाने की ठानी, जिसका आइडिया उसे ऐपल मैक प्रो से आया।

    4. विंडोज 11 अपडेट में आई दिक्‍कत

    माइक्रोसॉफ्ट ने 13 जनवरी को विंडोज 11 के लिए अपना पहला सिक्‍योरिटी अपडेट रिलीज किया था। रिपोर्टों के अनुसार, इसमें दिक्‍कत आ रही है। अब कंपनी को इमरजेंसी आउट-ऑफ-बैंड (OOB) अपडेट जारी करना पड़ा है। बताया जाता है कि सिक्‍या‍ेरिटी पैच की वजह से कुछ कंप्यूटर ठीक से बंद (shut down) या हाइबरनेट (hibernate) नहीं हो रहे थे। कुछ यूजर्स को रिमोट डेस्कटॉप (remote desktop) के जरिए लॉग इन करने में भी दिक्कत आ रही थी। शटडाउन की समस्या विंडोज 11 के 23H2 वर्जन पर चल रही उन मशीनों में थी, जो एंटरप्राइज (Enterprise) या IoT एडिशन का इस्तेमाल कर रहे थे।

    5. X पर क्र‍िएटर्स को मिलने लगा पेमेंट

    यूट्यूब के बाद अब सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स ने भी क्र‍िएटर्स को पेमेंट देना शुरू कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, एक्‍स ने साल 2026 को ‘क्रिएटर का साल’ घोषित किया है। उसने अपने रेवेन्यू शेयरिंग पूल को दोगुना कर दिया है। लंबे फॉर्मेट वाले कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए एक्‍स ने टॉप आर्टिकल को 1 मिल‍ियन डॉलर देने का वादा किया है। हालांकि 1 मिलियन डॉलर वाला पेआउट अमेर‍िका के लिए है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।