• Technology
  • टेक न्‍यूज 20 जनवरी: देश में 5G ग्राहकों की संख्‍या 40 करोड़ पार, कौन हैं इरिना घोष जिन्‍हें एंथ्रोपिक ने बनाया इंडिया हेड?

    नमस्‍कार, नवभारत टाइम्‍स टेक पढ़ रहे हैं आप। 20 जनवरी की प्रमुख टेक न्‍यूज इस प्रकार हैं। भारत को 5जी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्‍ध‍ि मिली है। देश में 5जी ग्राहकों की संख्‍या 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इसमें 25 करोड़ 5जी यूजर्स अकेले जियो के हैं। आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नमस्‍कार, नवभारत टाइम्‍स टेक पढ़ रहे हैं आप। 20 जनवरी की प्रमुख टेक न्‍यूज इस प्रकार हैं। भारत को 5जी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्‍ध‍ि मिली है। देश में 5जी ग्राहकों की संख्‍या 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इसमें 25 करोड़ 5जी यूजर्स अकेले जियो के हैं। आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एंथ्रोपिक (Anthropic) ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर, इरिना घोष को इंडिया हेड बनाया गया है। वहीं, Iphone 18 Pro और प्रो मैक्‍स में अंडर-स्‍क्रीन फेस आईडी मिल सकती है। इसके अलावा डायनैमिक आईलैंड को भी छोटा किया जा सकता है। वहीं, ईरान में रविवार को कुछ देर के लिए इंटरनेट शुरू हुआ लेकिन कुछ देर में ही बंद हो गया। इसके अलावा एक खबर ऐपल से संबंधित है। आइए फटाफट जान लेते हैं।

    देश में 5G यूजर्स की संख्‍या 40 करोड़ के पार

    भारत में 5G नेटवर्क का इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्‍या 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। दिसंबर 2025 तक के आंकड़ों से पता चला है कि भारत में 5जी का इस्‍तेमाल लगातार बढ़ रहा है। अकेले रिलायंस जियो के पास 25 करोड़ से ज्‍यादा 5जी यूजर्स हैं। दुनियाभर में 5जी यूजर्स की संख्‍या को देखें तो भारत अब दूसरे स्‍थान पर आ गया है। सबसे ज्‍यादा 5जी यूजर्स चीन में हैं। वहां 100 करोड़ से ज्‍यादा लोग 5जी मोबाइल नेटवर्क इस्‍तेमाल करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत, दुनिया में सबसे तेजी से 5जी नेटवर्क को अपनाने वाला देश है।

    खास बात यह है कि देश में 5जी नेटवर्क की सबसे पहली शुरुआत एयरटेल ने की थी। बाद में जियो भी उतरी और रेस में आगे न‍िकल गई। ट्राई की एक रिपोर्ट भी बताती है कि बड़े शहरों में 5जी इस्‍तेमाल करने में जियो सबसे अच्‍छा ऑपरेटर है।

    मध्‍य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में लगे 2400 नए 5G टावर : एयरटेल ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 2,400 से ज्‍यादा नए 5G टावर लगाए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का मानना है कि इससे दाेनों राज्यों में इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी और कवरेज भी बेहतर होगा। नेटवर्क को 87 जिलों में फैलाया गया है, जिसका फायदा 3 करोड़ 60 लाख ग्राहकों को होगा।

    इरिना घोष को भारत में बड़ी जिम्‍मेदारी

    आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एंथ्रोपिक (Anthropic) ने भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने की तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर, इरिना घोष को इंडिया हेड बनाया गया है। इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि इरिना, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में 24 साल तक काम कर चुकी हैं। इरिना के अनुसार, डिजिटल दुनिया में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्राइवेट कंपनियों से लेकर, बड़े उद्योग और सरकारी संस्थान सभी AI को अपना रहे हैं। यह भारत को और भी मजबूत बनाएगा और भविष्य को आकार देगा। रिपोर्ट के अनुसार, एंथ्रोपिक, भारत में अपनी टीम भी बना रही है। टेकक्रंच की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने कई पदों पर नौकरियां निकाली हैं। एंथ्रोपिक के AI चैटबॉट का नाम Claude है। इसके दूसरा सबसे बड़ा बाजार, भारत ही है।

    iphone 18 Pro पर आई नई जानकारी

    इस साल लॉन्‍च होने वाली आईफोन 18 सीरीज को लेकर जानकारियां आना शुरू हो गई हैं। मैक रूमर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Iphone 18 Pro और प्रो मैक्‍स में अंडर-स्‍क्रीन फेस आईडी मिल सकती है। इसके अलावा डायनैमिक आईलैंड को भी छोटा किया जा सकता है। कहा जाता है कि फेस आईडी के लिए जिस सेंसरों को इस्‍तेमाल किया जाएगा, वह कैमरे और डिस्‍प्‍ले के नीचे छुपे होंगे। इसकी वजह से आईफोन 18 प्रो में सिर्फ फ्रंट कैमरा और फेस आईडी का इन्‍फ्रारेड कैमरा ही स्‍क्रीन पर नजर आएंगे। हालांकि यह सिर्फ अभी लीक्‍स हैं। कंपनी ने कुछ भी कन्‍फर्म नहीं किया।

    ईरान में कुछ देर चला इंटरनेट, फि‍र बंद

    ईरान में रविवार को कुछ देर के लिए इंटरनेट शुरू हुआ लेकिन कुछ देर में ही बंद हो गया। Netblocks के डेटा से यह जानकारी मिली है। सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते ईरान में पिछले 13 दिनों से इंटरनेट शटडाउन है। अब मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि ईरान में इंटरनेट शटडाउन हमेशा के लिए रह सकता है। वहां की सरकार खुद को ग्‍लोबल इंटरनेट से अलग करने की योजना बना रही है। चुनिंदा लोगों को लिमिटेड एक्‍सेस के साथ ग्‍लोबल इंटरनेट चलाने दिया जाएगा और आम जनता सरकारी नेटवर्क से जुड़ेगी जिसमें सिर्फ सरकारी वेबसाइटों और ऐप्‍स को इस्‍तेमाल किया जा सकेगा।

    चीन में आईफोन का दबदबा, शाओमी, हुवावे पिछड़ीं

    चीन में अमेरिकी कंपनी ऐपल का दबदबा दिख रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन्‍स की बिक्री के मामले में आईफोन 17 सीरीज सबसे आगे है। उसके बाद शाओमी 17 सीरीज, हुवावे मेट सीरीज के स्‍मार्टफोन हैं। वीवो की एक्‍स300 सीरीज के मॉडल चौथे नंबर पर हैं। यह दर्शाता है कि चीन में चीनी एंड्रॉयड कंपनियों का मार्केट ऐपल से कम है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।