क्या होता है Whoop बैंड?
Whoop बैंड एक तरह का फिटनेस ट्रैकर है, जिसे कि लोग कलाई या बांह पर बांध कर इस्तेमाल करते हैं। यह बैंड बेहद बारीकी से इसे पहनने वाले की हेल्थ, फिटनेस और एक्टिविटी को ट्रैक करता है। खिलाड़ियों का खास इस बैंड को इस्तेमाल करना आम बात है। इसकी बड़ी वजह बैंड पर किसी तरह की डिस्प्ले का न होना है। दरअसल डिस्प्ले वाले स्मार्ट बैंड्स यूजर्स के ध्यान को भटका सकते हैं। वहीं Whoop बैंड बिना किसी डिस्प्ले के फिटनेस और हेल्थ को ट्रैक करता रहता है और इक्ट्ठा होने वाले डेटा को फोन पर मौजूद ऐप से चेक किया जा सकता है।
Whoop बैंड को लेकर विवादों में अंपायर का फैसला
वैसे तो खिलाड़ियों का खेल के दौरान अपनी फिटनेस और वाइटल्स को ट्रैक करना एक नॉर्मल बात है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,(REF.) मैच शुरू होने से पहले वार्म-अप के दौरान अंपायर की नजर अल्काराज की कलाई पर पड़ी थी। उन्होंने तुरंत टेनिस स्टार को वह डिवाइस हटाने का निर्देश दिया। मैच के दौरान कमेंटेटर्स को ऐसा कहते सुना गया कि इस तरह के डिवाइस पर प्रतिबंध इसलिए है क्योंकि ये बाहरी दुनिया से संवाद कर सकते हैं, जो खेल के नियमों के लिहाज से सही नहीं है। हालांकि अंपायर के इस फैसले पर विवाद भी हुआ है। दरअसल Whoop के संस्थापक विल अहमद ने सोशल मीडिया पर इस फैसले का विरोध करते हुए लिखा है कि उनका डेटा सुरक्षित है और एथलीट्स को अपने शरीर से जुड़े डेटा को नाप सकने की आजादी होनी ही चाहिए।
कौन-कौन इस्तेमाल करता है Whoop बैंड?
Whoop बैंड का इस्तेमाल आज दुनिया के कई एथलीट्स करते हैं। क्या खिलाड़ी और क्या आम लोग, Whoop बैंड का इस्तेमाल परफॉर्मेंस पार्टनर के तौर करने का ट्रेंड बढ़ा है। जिसके पीछे बड़ी वजह डिस्प्ले का न होना और लंबी बैटरी लाइफ है। इस डिवाइस को भारत में पॉपुलर बनाने के पीछे विराट कोहली का हाथ रहा है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज, गोल्फ दिग्गज टाइगर वुड्स और फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इसे पहनते हैं।
इस डिवाइस पर किसी भी स्क्रीन का मौजूद न होने से खिलाड़ियों का ध्यान नहीं भटकता। इसके अलावा यह एथलीट्स को बताता है कि उनका शरीर अगले मुकाबले के लिए कितना तैयार है। बास्केटबॉल (NBA) और साइक्लिंग के कई जाने-माने एथलीट्स भी अपनी शारीरिक क्षमता को चरम पर बनाए रखने के लिए इस डिवाइस से कलेक्ट होने वाले डेटा पर इस्तेमाल करते हैं।














