• Entertainment
  • टॉमी ली जोन्स की बेटी विक्टोरिया की मौत के कारण का खुलासा! होटल में मिली थी लाश, अब सामने आया ऑडियो

    नए साल के पहले ही दिन पूरा हॉलीवुड उस वक्‍त सकते में आ गया, जब स्‍टार आइकन और ऑस्‍कर अवॉर्ड जीत चुके टॉमी ली जोन्स के घर से बेहद बुरी खबर आई। पता चला कि 1 जनवरी को उनकी बेटी विक्टोरिया जोन्स की मौत हो गई। वह महज 34 साल की थीं। विक्‍टोरिया की लाश


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 3, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नए साल के पहले ही दिन पूरा हॉलीवुड उस वक्‍त सकते में आ गया, जब स्‍टार आइकन और ऑस्‍कर अवॉर्ड जीत चुके टॉमी ली जोन्स के घर से बेहद बुरी खबर आई। पता चला कि 1 जनवरी को उनकी बेटी विक्टोरिया जोन्स की मौत हो गई। वह महज 34 साल की थीं। विक्‍टोरिया की लाश सैन फ्रांसिस्को के एक होटल के कमरे में मिली। पहले जहां के मौत का कारणों को लेकर कोई जानकारी नहीं आ रही थी, वहीं अब खबर है कि विक्टोरिया की मौत शायद ड्रग ओवरडोज से हुई है। यह बात उनकी मौत से जुड़े इमरजेंसी डिस्पैच ऑडियो से पता चलती है।

    ‘पीपल’ मैगजीन का दावा है कि उसके पास डिस्पैच ऑडियो है, जिसमें 911 इमरजेंसी कॉल को ‘ओवरडोज के लिए कोड 3’ और ‘रंग में बदलाव’ के रूप में कटैगराइज किया गया है। यह संदिग्ध ओवरडोज पर मेडिकल रिस्पॉन्स का संकेत है।

    साइनोसिस, होंठ और नाखून का रंग बदलना

    बताया गया है कि ऐसे मामलों में, ‘रंग में बदलाव’ का मतलब साइनोसिस होता है, यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें खून में ऑक्सीजन का लेवल कम होने के कारण त्वचा, होंठ या नाखूनों का रंग नीला या बैंगनी हो जाता है। रिपोर्ट में ‘क्लीवलैंड क्लिनिक’ का भी हवाला दिया गया है, जिसके मुताबिक, साइनोसिस अक्सर दिल या फेफड़ों की समस्याओं से जुड़ा होता है।

    तड़के 2:52 बजे इमरजेंसी कॉल, होटल में मिली लाश

    सैन फ्रांसिस्को पुलिस और सैन फ्रांसिस्को फायर ब्रिगेड दोनों ने 1 जनवरी को तड़के लगभग 2:52 बजे फेयरमोंट होटल में मेडिकल इमरजेंसी की रिपोर्ट दी। दोनों विभागों ने मैगजीन से पुष्टि की कि वे मौके पर पहुंचे और वहां उन्‍हें एक लाश मिली, जिसकी पहचान उस समय सार्वजनिक रूप से नहीं की गई थी। बाद में एक पुलिस सूत्र ने ‘NBC बे एरिया’ को बताया कि अधिकारी विक्टोरिया की मौत के संबंध में फिलहाल किसी भी ‘गलत काम’ का संदेह नहीं कर रहे हैं। आगे की डिटेल्‍स मेडिकल एग्जामिनर की जांच के नतीजों के बाद ही पता चलेंगे।

    टॉमी ली और उनकी दूसरी पत्‍नी की बेटी थीं विक्‍टोरिया

    जानकारी के लिए बता दें कि विक्टोरिया जोन्‍स, 79 साल के टॉमी ली जोन्स और उनकी पूर्व पत्नी किम्बर्लिया क्लॉघली की बेटी थीं। इस एक्‍स कपल का एक बेटा ऑस्टिन जोन्स भी है, जो 43 साल का है। टॉमी ने 1981 में अपनी दूसरी पत्‍नी किम्बर्लिया से शादी की। उस समय वह ‘बार्न बर्निंग’, ‘द एग्जीक्यूशनर्स सॉन्ग’, और ‘द रेनमेकर’ जैसे कई प्रोजेक्‍ट्स पर काम कर रहे थे। किम्बर्लिया ने 1982 में ऑस्टिन को और 1991 में विक्टोरिया को जन्म दिया था।

    खुद भी एक्‍ट्रेस थीं विक्टोरिया, बीते साल दो बार हो चुकी थीं गिरफ्तार

    विक्टोरिया खुद भी एक्‍ट्रेस थीं। वह ‘मेन इन ब्लैक II’ और ‘द थ्री बरियल्स ऑफ मेल्क्वियाडेस एस्ट्राडा’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। वह ‘वन ट्री हिल’ के एक एपिसोड में भी नजर आई थीं। विक्‍टोरिया का जीवन विवादों में रहा है। कोर्ट रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि उन्‍हें पिछले साल कम से कम दो बार गिरफ्तार किया गया था। 28 अप्रैल, 2025 को उन्हें कैलिफोर्निया के नापा काउंटी में हिरासत में लिया गया और तीन छोटे अपराधों के लिए चार्ज किया गया। इनमें एक अधिकारी को रोकना, बिना डॉक्‍टर प्रिस्क्रिप्शन के कंट्रोल्ड सब्सटेंस खरीदना और रखने जैसे आरोप थे। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों के लिए खुद को निर्दोष बताया। हालांकि, इस घटना के दो महीने से भी कम समय बाद, 17 जून को विक्टोरिया को नापा काउंटी में फिर से गिरफ्तार किया गया, इस बार उन पर घरेलू हिंसा के आरोप थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।