• International
  • ट्रंप सच्ची ईसाई राजनीति कर रहे, H1-B वीजा पर अड़े जेडी वेंस, भारतीयों को बड़ा झटका

    वॉशिंगटन: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने H-1B वीजा प्रोग्राम पर अपनी सरकार की सख्त नीति का समर्थन किया है। वीजा पाबंदियों का बचाव करते हुए वेंस ने कहा है कि विदेशी कर्मचारियों की हायरिंग को सीमित करते हुए अपने लोगों को नौकरी देना ‘सच्ची ईसाई राजनीति (ट्रू क्रिश्चियन पॉलिटिक्स )’ का अहम हिस्सा है। यह


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 22, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    वॉशिंगटन: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने H-1B वीजा प्रोग्राम पर अपनी सरकार की सख्त नीति का समर्थन किया है। वीजा पाबंदियों का बचाव करते हुए वेंस ने कहा है कि विदेशी कर्मचारियों की हायरिंग को सीमित करते हुए अपने लोगों को नौकरी देना ‘सच्ची ईसाई राजनीति (ट्रू क्रिश्चियन पॉलिटिक्स )’ का अहम हिस्सा है। यह राजनीति अमेरिकी कामगारों और आर्थिक सम्मान को प्राथमिकता देती है। H-1b वीजा के सबसे ज्यादा लाभार्थी भारतीय हैं। ऐसे में वेंस का रुख भारत के कर्मचारियों की मुश्किल बढ़ाएगा।

    टर्निंग पॉइंट USA के सालाना कन्वेंशन में बोलते हुए जेडी वेंस ने कहा, ‘ईसाई मूल्यों को सिर्फ सामाजिक मुद्दों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। इन उसूलों को सरकार के अर्थशास्त्र और श्रम के प्रति व्यापक दृष्टिकोण में शामिल होना चाहिए। एक सच्ची ईसाई राजनीति में सिर्फ बच्चों या परिवार की सुरक्षा के साथ ये चीजें भी अहम हैं। यही राजनीति ट्रंप कर रहे हैं।’

    हमने कंपनियों पर सख्ती की है: वेंस

    इमिग्रेशन और रोजगार को नैतिक मुद्दा बताते हुए वेंस ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने उन कंपनियों को सजा देने के लिए कार्रवाई की है, जो नौकरियों को विदेश भेज देती हैं। हमने अमेरिकियों को नौकरी ना देने वाली कंपनियों को सजा दी है क्योंकि हम इंसानी काम की स्वाभाविक गरिमा और अपने देश में अच्छी नौकरी को किसी व्यक्ति का हक मानते हैं।

    जेडी वेंस ने आगे कहा, ‘हम काम के हक की फिलॉसफी को सीधे स्किल्ड वर्कर वीजा पर ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के कामों से जोड़कर देखते हैं। हमने कांग्रेस की मदद के बिना H-1B वीजा को सीमित किया। हमारा मानना है कि कंपनियों के लिए अमेरिकी मजदूरों को नजरअंदाज करके तीसरी दुनिया में सस्ते ऑप्शन चुनना गलत है।

    वीजा नीति का भारतीयों पर असर

    जेडी वेंस ने सख्त वीजा नियमों को अमेरिका की नैतिक और आर्थिक आवश्यकता बताया है। उन्होंने सीमा प्रवर्तन, आर्थिक नीति और समावेशन पहलों को खत्म करने के प्रयासों पर ट्रंप प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन सबको इतिहास के कूड़ेदान में डाल दिया गया है।

    H-1B वीजा पर ट्रंप प्रशासन की नीतियों की वजह से बढ़ती अनिश्चितता और रुकावटों का सामना सबसे ज्यादा भारतीयों को करना पड़ रहा है। भारतीयों को H-1b वीजा का बड़ा हिस्सा मिलता रहा है। ऐसे में भारतीयों को हालिया महीनों में सबसे ज्यादा परेशानी हुई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।