डेविड वॉर्नर ने ठोका शतक
39 साल के डेविड वॉर्नर ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पुरानी यादें ताजा कर दीं। वॉर्नर ने दमदार शतक ठोका। वॉर्नर ने पारी का आगाज किया और 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंद में 130 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 9 छक्के लगाए।
इस शतक के साथ ही वॉर्नर ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, यह वॉर्नर का टी20 में 9वां शतक था। विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के राइली रूसो के नाम भी टी20 फॉर्मेट में 9-9 सेंचुरी हैं। अब वॉर्नर ने भी इन दोनों खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है। डेविड वॉर्नर टी20 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे ऊपर पाकिस्तान के बाबर आजम (11 शतक) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (22 शतक) हैं।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान नेथन एलिस ने सिडनी थंडर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में सिडनी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। वॉर्नर की सेंचुरी के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर पाया। डेनियल सैम्स ने अंत में आकर 6 बॉल में नाबाद 14 रन बनाए।
होबार्ट हरिकेन्स ने 206 रन का टारगेट 17.5 ओवर में 6 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। होबार्ट के लिए टिम वार्ड ने सर्वाधिक 90 रन बनाए। मिचेल ओवन ने 18 बॉल में 45 रन ठोके। इसके अलावा निखिल चौधरी 29 तो मैथ्यू वेड 13 रन बनाकर नाबाद रहे। सिडनी के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट डेनियल सैम्स ने लिए।













