• International
  • डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के आगे झुकने के मूड में नहीं डेनमार्क, आर्मी चीफ के साथ ग्रीनलैंड में उतार दी सेना

    नुक: डेनमार्क ने ग्रीनलैंड में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है। डेनमार्क के आर्मी चीफ सोमवार को सेना की एक और टुकड़ी के साथ ग्रीनलैंड पहुंचे हैं। यह ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी दी जा रही है। यूरोप और अमेरिका के बीच


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नुक: डेनमार्क ने ग्रीनलैंड में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है। डेनमार्क के आर्मी चीफ सोमवार को सेना की एक और टुकड़ी के साथ ग्रीनलैंड पहुंचे हैं। यह ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी दी जा रही है। यूरोप और अमेरिका के बीच तीखी बयानबाजी के बीच डेनमार्क फोर्स की ग्रीनलैंड में तैनाती ने तनाव बढ़ा दिया है। बदलते घटनाक्रम से अमेरिका के ग्रीनलैंड पर सैन्य हमले और क्षेत्र में युद्ध जैसी स्थिति को लेकर अंदेशा गहरा रहा है।

    रॉयल डेनिश आर्मी के चीफ पीटर बॉयसेन के साथ सैनिकों ने पश्चिमी ग्रीनलैंड के कंगेरलुस्सुअक में लैंड किया। डेनमार्क ब्रॉडकास्टर TV2 ने बताया कि सोमवार शाम को ग्रीनलैंड के मुख्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंगेरलुसुआक में डेनिश लड़ाकू सैनिकों की टुकड़ी उतरी। डेनमार्क ने बीते कुछ दिनों में इस आर्कटिक द्वीप पर अपनी मिलिट्री मौजूदगी बढ़ाई है।

    डेनमार्क सैनिक ग्रीनलैंड में रहेंगे

    आर्कटिक में डेनमार्क के टॉप मिलिट्री कमांडर मेजर जनरल सोरेन एंडरसन ने बताया है कि 100 डेनिश सैनिक पहले ही ग्रीनलैंड की राजधानी नुक पहुंच चुके हैं। इतने ही सैनिक पश्चिमी ग्रीनलैंड के कांगेरलुसुआक में मौजूद हैं। सोमवार को एक और टुकड़ी आई है। ये सैनिक आर्कटिक एंड्योरेंस ट्रेनिंग एक्सरसाइज में हिस्सा लेंगे।

    एंडरसन ने कहा है कि ग्रीनलैंड भेजे जा रहे अतिरिक्त सैनिक जल्दी घर नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम विदेशी सैनिकों के सहयोग से एक से दो साल तक मिशन जारी रखेंगे। हम 2026 और अगले साल ग्रीनलैंड में सैनिकों को तैनात करने के लिए एक शेड्यूल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कह सकते हैं कि यह एक लॉन्ग-टर्म सैन्य मिशन है।’

    नाटो की भूमिका पर भी जोर

    डेनमार्क की सरकार ने सोमवार को ग्रीनलैंड के लिए नाटो मिशन का अनुरोध किया है। डेनिश रक्षा मंत्री ट्रोल्स लुंड पॉलसेन ने ब्रसेल्स में नाटो गठबंधन के प्रमुख मार्क रूट के साथ बैठक के बाद कहा कि हमने इसका प्रस्ताव दिया है। डेनमार्क की ओर से लगातार ये कहा गया है कि ग्रीनलैंड पर कोई भी अमेरिकी सैन्य कार्रवाई नाटो को खत्म कर सकती है।

    डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकियों से डेनमार्क में गुस्सा है। डेनमार्क, ग्रीनलैंड और यूरोप के नेता लगातार कह रहे हैं कि अमेरिका को आक्रामकता से बचना चाहिए लेकिन ट्रंप इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपना हुए हैं। ऐसे में विवाद बढ़ता जा रहा है। ग्रीनलैंड 57,000 की आबादी वाला इलाका है, जिसकी रक्षा और विदेश नीति डेनमार्क के हाथों में है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।