• Entertainment
  • तमन्ना भाटिया और सोनम बाजवा ने गोवा के क्लब में डांस से मचाई हलचल, नए साल 2026 के जश्‍न के Videos

    गोवा में जोश से भरी नए साल की पार्टी के साथ 2026 का स्वागत किया गया और सारा ध्यान तमन्ना भाटिया और सोनम बाजवा पर था। बागा का एक फेमस बीच क्लब म्यूजिक, डांस और सितारों की चकाचौंध से जगमगा उठा, जहां हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए। तमन्ना भाटिया


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    गोवा में जोश से भरी नए साल की पार्टी के साथ 2026 का स्वागत किया गया और सारा ध्यान तमन्ना भाटिया और सोनम बाजवा पर था। बागा का एक फेमस बीच क्लब म्यूजिक, डांस और सितारों की चकाचौंध से जगमगा उठा, जहां हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए।

    तमन्ना भाटिया ने अपने खास अंदाज और एनर्जी से भरपूर डांस मूव्स के साथ मंच पर कदम रखा और फेमस गानों पर परफॉर्म किया। उन्होंने दर्शकों को लगातार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने एक खूबसूरत लाल रंग की ड्रेस पहनी थी जो माहौल से पूरी तरह मेल खा रही थी। फैंस एक्साइटेड थे और तमन्ना के मंच पर आने से स्टेज जगमगा उठा, लोगों ने उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए।

    तमन्ना भाटिया और सोनम बाजवा ने लगाए ठुमके

    इस ग्लैमरस परफॉर्मेंस में पंजाबी सिनेमा की स्टार सोनम बाजवा भी शामिल हुईं। उनके डांस मूव्स ने दर्शकों को जोशीले गानों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया। सोनम के परफॉर्मेंस के वीडियो तुरंत वायरल हो गए और फैंस ने उनकी एनर्जी और स्टेज पर उनके लगाए गए तड़के की खूब तारीफ की।

    नए साल की पार्टी में इन स्टार्स की रौनक

    पार्टी में केवल ये दो हसीनाएं ही नहीं थीं। सिंगर मिलिंद गाबा ने लाइव परफॉर्मेंस दी, वहीं डीजे चेत्ज, स्वप्निल और मैक विएरा ने अपने सेट से डांस फ्लोर को 2026 की सुबह तक खचाखच भरा रखा। लेकिन असल में तमन्ना और सोनम की परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया।

    फैंस के दिल तक पहुंचा डांस

    उस रात के वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए, जिनमें फैंस ने सितारों से सजे डांस को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। कई लोगों ने इसे नए साल का स्वागत करने का सबसे बेहतरीन तरीका बताया और दोनों के डांस और ग्लैमर की खूब तारीफ की।

    टाइम्स स्क्वायर के पास उमड़ी भीड़

    इसी बीच, न्यूयॉर्क शहर ने भी टाइम्स स्क्वायर बॉल ड्रॉप के साथ शानदार ढंग से 2026 का स्वागत किया। हजारों लोग कड़ाके की ठंड में भी दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फेस्टिवल में से एक का हिस्सा बनने के लिए उमड़ पड़े।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।