• Entertainment
  • तान्या मित्तल की मां ने बेटी की खातिर तोड़ी चुप्पी, BB19 के मेकर्स को लताड़ा, बताया परिवार की रईसी दिखावा नहीं

    तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ के घर में भी काफी चर्चे में थीं और अब घर के बाहर भी उनका ही बोलबाला है। तान्या ने शो के अंदर अपने घर-परिवार को लेकर जो भी दावे किए थे, वो सारे सच होते दिख रहे हैं। पहले ही कई वीडियोज में उनके घर और गाड़ी की झलक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 21, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ के घर में भी काफी चर्चे में थीं और अब घर के बाहर भी उनका ही बोलबाला है। तान्या ने शो के अंदर अपने घर-परिवार को लेकर जो भी दावे किए थे, वो सारे सच होते दिख रहे हैं। पहले ही कई वीडियोज में उनके घर और गाड़ी की झलक दिख चुकी है। फिर उनके परिवार के वीडियोज भी सामने आअए लेकिन उनके माता-पिता की तस्वीर नहीं दिखी। हालांकि, पहली बार उनकी मां भी कैमरे पर आ गई हैं और उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स को खरी-खोटी सुनाई है।

    तान्या मित्तल की मां ने सबसे पहले परिवार के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया, ‘इसकी मामियों ने, मौसियों ने, मामाओं ने, बिल्कुल अपनी बच्ची की तरह पाला है इसे। मुझे तो इसकी केयर करनी ही नहीं पड़ी। जितनी इसके मामा मौसियों ने की है। इसकी मामियों ने की है। इसकी बड़ी मामी ने सारे संस्कार दिए हैं। फिर राम-राम बोलना और माला जपना ये सब इसकी बीच वाली मामी ने सिखाया है। और इंटेलिजेंसी की पावर इसे छोटे मामामी से मिली। इसे बुक्स वगैरह पढ़ना रीडिंग करना और कई आवर्स तक स्टडीज करना ये सब इसको छोटे मामामी से मिला।’

    तान्या की मां का फूटा गुस्सा

    शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने न्यूज पिंच से कहा, ‘आप जब बोल रहे हो ना, मुझे लगता है पहली बार आ रहे हो कैमरे पर। सब पूछ रहे आपकी मम्मी क्यों नहीं आई? मम्मी का मैसेज क्यों नहीं आया? मेरा तो बिग बॉस के मेकर्स से यह सवाल था कि आप एक ही लड़की को क्यों टारगेट कर रहे हैं? मतलब उसको उसके रोने पर भी हर्ट कर रहे हैं। उसके हंसने पर भी हर्ट कर रहे हैं और सारी चीज भी उसी के ऊपर डाली जा रही है। पानी भी उसी के ऊपर डाला जा रहा है। वो कहती है किचन में लिफ्ट है, इतनी गाड़ी है, घर है, तो लोग झूठ मान रहे हैं। कुछ भी दिखावा नहीं है। कुछ किसी से छिपा नहीं।’

    तान्या को ही परेशान क्यों किया जा रहा था?

    उन्होंने आगे कहा, ‘मतलब एक ही बच्चे को क्यों इतना परेशान किया जा रहा है। जबकि उसने कुछ गलत नहीं किया है। अगर उसने कुछ गलत किया हो तब उसके साथ कुछ होता तो हम शायद सहन कर जाते कि उससे यह गलती हुई थी। लेकिन उसने बिना कुछ गलती किए हुए भी सभी ने उसको टारगेट क्यों किया? इसलिए बिल्कुल नींद नहीं आती थी। सारी रात जगते हुए निकलती थी। ये सोचते थे कब जल्दी वो घर वापस आ जाए। हमें ट्रॉफी का कोई लालच नहीं था क्योंकि हमें मालूम था हमारी लड़की स्टार है और रहेगी।’

    बच्ची को इतने नाज से पाला है, बर्दाश्त नहीं होता था

    तान्या की मां ने कहा, ‘हमारी बच्ची को हमने इतने प्यार से पाला है तो उसके ऊपर यह पानी फेंकना, यह सब बर्दाश्त नहीं हो रहा था हमसे। और आगे से ये चीज बदलनी चाहिए कि इतना बड़ा प्लेटफार्म है बिग बॉस का। पूरा वर्ल्ड जिस चीज को देख रहा है तो वहां से कुछ लोग अच्छी चीज सीखें। मैंने मैंने बिग बॉस देखा है लेकिन कभी ये इतना टाइम वेस्ट नहीं करती थी कि पूरा फुल एपिसोड देखूं। मैं देखती थी चलते-फिरते बस।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।