शुक्रवार को फिल्ममेकर्स ने ‘अस्सी’ का मोशन पोस्टर जारी किया, जिससे फिल्म के माहौल की झलक मिलती है। पोस्टर में एक औरत तीन लड़कों से भागती हुई दिखाई देती है, जिसके बीच-बीच में तापसी पन्नू वकील के वेश में नजर आती हैं, जिनका चेहरा खून से सना हुआ है। पोस्टर पर लिखा है, ‘अस्सी। उस रात वो घर नहीं पहुंची।’
‘अस्सी’ फिल्म की दमदार कास्ट
मोशन पोस्टर के साथ ही पूरी कास्ट की घोषणा भी की गई। फिल्म में कानी कुसरुति, मोहम्मद जीशान अय्यूब, रेवती, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक कपूर और नसीरुद्दीन शाह जैसे मंझे हुए कलाकार हैं।
‘अस्सी’ फिल्म का पोस्टर
इस शानदार कलाकारों की टोली के बावजूद, सबकी निगाहें पर्दे के पीछे के किसी शख्स पर टिक गई हैं। 21 जनवरी को फिल्म निर्माताओं ने एक और पोस्टर जारी किया, जिसमें फिल्म की फीस के बारे में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। पोस्टर में लिखा था, ‘मानो या न मानो, इस फिल्म में सबसे ज्यादा फीस पाने वाला क्रू मेंबर लेखक है।’ हालांकि लेखक का नाम अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म की कहानी गौरव सोलंकी ने लिखी है, जो ‘आर्टिकल 15’ और अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘तांडव’ के लिए जाने जाते हैं।
‘अस्सी’ में सबसे ज्यादा फीस लेखक को मिली
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा की नई फिल्म ‘अस्सी’ में सबसे अधिक फीस पाने वाले क्रू मेंबर, लेखक गौरव सोलंकी ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि यह फिल्म हिंदी सिनेमा में एक नया मानदंड सेट करेगी। सबसे अधिक फीस मिलने पर समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह उस सम्मान की बात है जो लंबे समय से नहीं मिला था।
‘अस्सी’ के राइटर बोले- लेखकों के लिए गर्व का पल
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह हिंदी सिनेमा में एक नया मानदंड स्थापित करेगी और मुझे खुशी और गर्व है कि ऐसा हुआ है। यह सिर्फ पैसे की बात नहीं है, यह उस सम्मान की बात है जो लंबे समय से लंबित था। इसलिए यह लेखकों के लिए एक अच्छी बात है क्योंकि कहानी किसी फिल्म की रीढ़ होती है। चाहे वह कोई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म हो या कम बजट की फिल्म, सभी की शुरुआत एक सादे सफेद कागज पर लिखी कहानी से होती है। इसलिए एक तरह से, हम इस फिल्म के जरिए यह संदेश दे रहे हैं कि लेखकों और कहानी को वह सम्मान मिले जिसके वे हकदार हैं, कम से कम सबजेक्ट बेस्ड सिनेमा में।’
‘अस्सी’ की रिलीज डेट और ट्रेलर पर अपडेट
अनुभव सिन्हा के डायरेक्शम में बनी ‘अस्सी’ को एक दमदार स्पाई थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसकी कहानी एक तनाव भरे कोर्टरूम ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू की ‘मुल्क’ और ‘थप्पड़’ के बाद तीसरी फिल्म है। ‘अस्सी’ का ट्रेलर फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज की ‘अस्सी’ को बनारस मीडियावर्क्स बैनर के तहत भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुभव सिन्हा बना रहे हैं। यह फिल्म 20 फरवरी, 2026 को विश्व स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।













