• Entertainment
  • ‘तुम लोगों पर थूकती हूं’, माही विज के सब्र का बांध टूटा! नदीम संग छीछालेदर पर वीडियो में फटकारा

    माही विज ने अपने तलाक के बीच करीबी दोस्त नदीम के साथ फोटो शेयर की थी, जिस पर लोगों ने ऐसे कमेंट किए कि माही को खुद आगे आकर सफाई देनी पड़ी। हालांकि, उन्होंने सफाई इतने नर्म तरीके से नहीं दी है, बल्कि बहुत गुस्से में काफी कुछ कहा है। डेटिंग की अफवाहों पर रिएक्ट


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    माही विज ने अपने तलाक के बीच करीबी दोस्त नदीम के साथ फोटो शेयर की थी, जिस पर लोगों ने ऐसे कमेंट किए कि माही को खुद आगे आकर सफाई देनी पड़ी। हालांकि, उन्होंने सफाई इतने नर्म तरीके से नहीं दी है, बल्कि बहुत गुस्से में काफी कुछ कहा है। डेटिंग की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए माही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने ट्रोलर्स के कमेंट की कड़ी आलोचना की और कहा कि नदीम तारा के लिए गॉडफादर की तरह हैं।

    उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह और जय दोनों नदीम के करीबी हैं और उनके दोस्त भी काफी करीबी हैं। माही ने इस स्थिति पर अपनी निराशा तो जताई ही, साथ ही लोगों को भला-बुरा भी कहा। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो तब आया है जब माही को अपने करीबी दोस्त नदीम के साथ हाल ही में शेयर किए गए पोस्ट पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

    माही विज ने नदीम संग रिश्ते पर गुस्से में दी सफाई

    उन्होंने कहा, ‘तो, सबने मुझसे कहा कि इस बारे में बात न करो, इससे बचो, और जो लोग इन बातों को जानते हैं, वे लोगों की हरकतों को घटिया समझ रहे हैं। हमने एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हुए तलाक लिया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप लोग इसे पचा पा रहे हैं। आप लोग विवाद चाहते हैं, आप लोग गंदगी चाहते हैं। ये सब कैसे हुआ? तो, नदीम, जो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है, और हमेशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त रहेगा।’

    6 साल से नदीम के लिए पोस्ट कर रहीं माही

    उन्होंने आगे कहा, ‘मैं छह साल से उनके लिए पोस्ट कर रही हूं। और तारा छह साल से उन्हें अब्बा कहकर बुलाती आ रही है। यह मेरा और जय का डिसीजन था कि वह उन्हें अब्बा कहेगी। आपने अब्बा शब्द को इतना घिनौना बना दिया है। एक इंसान किसी मुश्किल दौर से गुजर रहा होता है। आप लोगों को कर्म का डर नहीं है। आप लोग किसी भी हद तक गिर सक

    माही विज ने गुस्से में निकाली भड़ास

    माही ने अंत में कहा, ‘नदीम न सिर्फ मेरी जिंदगी में, बल्कि उन तमाम लोगों की जिंदगी में गॉडफादर हैं जो उनका बहुत सम्मान करते हैं। और तुम किसी के बारे में इतनी घटिया बातें कैसे कर सकते हो? क्या तुम अपने सबसे अच्छे दोस्तों से ‘आई लव यू’ नहीं कहते? क्या तुम अपने भाई से ‘आई लव यू’ नहीं कहते? क्या तुम अपनी बहन से ‘आई लव यू’ नहीं कहते? मैं जो कमेंट्स पढ़ रही हूं उनमें से आधे फर्जी फॉलोअर्स के हैं। तो मुझे नहीं पता कि ये सब कौन कर रहा है और इस सब को खराब करने की कोशिश कर रहा है। मैं तुम्हें ऐसा नहीं करने दूंगी। मैं तुम्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करने दूंगी। तुम लोग घटिया हो। तुम पर शर्म आती है।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।