• Entertainment
  • तुर्की एक्ट्रेस Hande Erçel ने शाहरुख खान को कहा था ‘अंकल’? वायरल पोस्ट को बताया Fake, ये है मामला

    शाहरुख खान हाल ही सऊदी अरब के रियाद में हुए जॉय अवॉर्ड्स में शामिल हुए। इस अवॉर्ड फंक्शन में उन्होंने डेब्यू किया था और खूब चर्चा बटोरी। शाहरुख ने कैटी पेरी, मिली बॉबी ब्राउन, ली ब्यूंग-हुन और ली जंग-जी के साथ लैवेंडर कार्पेट पर वॉक किया। पर शाहरुख के साथ-साथ तुर्की की एक्ट्रेस Hande Erçel


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 21, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    शाहरुख खान हाल ही सऊदी अरब के रियाद में हुए जॉय अवॉर्ड्स में शामिल हुए। इस अवॉर्ड फंक्शन में उन्होंने डेब्यू किया था और खूब चर्चा बटोरी। शाहरुख ने कैटी पेरी, मिली बॉबी ब्राउन, ली ब्यूंग-हुन और ली जंग-जी के साथ लैवेंडर कार्पेट पर वॉक किया। पर शाहरुख के साथ-साथ तुर्की की एक्ट्रेस Hande Erçel भी सुर्खियों में आ गईं। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा, जिसमें दावा किया गया कि एक्ट्रेस शाहरुख को पहचान नहीं सकीं और तंज कसा कि ये अंकल कौन हैं? वह उन्हें नहीं जानतीं। इस पर अब Hande Erçel का रिएक्शन आया है।

    Hande Erçel ने वायरल स्क्रीनशॉट को फेक बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान की ओर इशारा कर लिखा हुआ है- ये अंकल कौन हैं? फिर लिखा है- मैं सिर्फ अपनी दोस्त अमीना खलील का वीडियो बना रही थी। मैं उनकी (शाहरुख खान) की फैन नहीं हूं।’

    क्या है शाहरुख को अंकल कहे जाने वाला मुद्दा? कैसे हुई शुरुआत?

    दरअसल, अमीना खलील जब स्टेज पर शाहरुख खान के साथ गईं, तो Hande Erçel वीडियो बनाने लगीं। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि Hande Erçel शाहरुख खान की फैन हैं। एक फैन ने लिखा, ‘किंग अंकल का ऑरा कमाल का है। Hande Erçel को उस पल को कैप्चर करना ही पड़ा। सोशल मीडिया पर तो फिर Hande Erçel और शाहरुख खान की ही चर्चा होने लगी।

    यूजर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट, एक्ट्रेस हांडे ने बताया फेक

    X पर एक यूजर ने वायरल स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, ‘शाहरुख खान सऊदी अरब के रियाद में जॉय अवॉर्ड्स 2026 को होस्ट करने गए थे। तुर्की एक्ट्रेस हांडे एर्सेल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शाहरुख खान स्टेज पर थे। खबर फैली कि हांडे शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं, लेकिन उन्होंने शाहरुख खान को जानने से भी इनकार कर दिया और उन्हें अंकल कहकर बुलाया। यह पूरी तरह से एक पीआर फेलियर था।’ इसे देखते ही Hande Erçel ने तुरंत रिएक्ट किया और उसे फेक बताया। साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी न तो शाहरुख को अंकल कहा और ना ही ऐसा कोई मैसेज पोस्ट किया।

    फैंस ने ही हांडे एर्सेल की तारीफ

    फैंस ने Hande Erçel की इस बात के लिए तारीफ की कि उन्होंने समय रहते ही सब क्लियर कर दिया। बेशक, Hande Erçel ने शाहरुख को पहचानने से इनकार किया हो, पर एक्टर जब मेट गाला 2025 में गए थे, तो वहां भी विदेशी प्रेस के कुछ लोग शाहरुख को पहचान नहीं पाए थे। तब शाहरुख ने विनम्रता से जवाब दिया था कि मैं शाहरुख खान हूं।

    कौन हैं तुर्की एक्ट्रेस Hande Erçel?

    Hande Erçel तुर्की की पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने वहां की कई पॉपुलर फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। हांडे ने साल 2024 में फिल्म Intoxicated by Love से डेब्यू किया था। वह 32 साल की हैं। साल 2012 में हांडे एर्सेल ने अर्बेजान में हुए एक ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह दूसरे स्थान पर रही थीं। Hande Erçel तुर्की की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं तुर्की एक्ट्रेस हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।